October 26, 2021
बिलासपुर पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर कहा – निंदनीय घटना
बिलासपुर.छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री और बिलासपुर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज अपने अल्प प्रवास पर बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन पर पहुंचे जहां उन्होंने थोड़ी देर रुककर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कीlमीडिया से बात करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि दिवाली के बाद जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी इतना ही नहीं जिले में चल रहा है काम का जो की समीक्षा भी बैठक में की जाएगीl पिछले दिनों जशपुर में कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान हुए आपसी लड़ाई के विषय पर जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जो भी घटना हुई है वह निंदनीय है और इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए lपार्टी में सभी को अपनी बातें रखने का अधिकार है और अगर किसी बात से किसी को विरोध है तो उसका विरोध जाहिर किया जा सकता है lलेकिन इस तरह की शैली बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी मुख्यमंत्री को लेकर चल रही खींचतानी के बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के दिल्ली प्रवास पर राजस्व मंत्री ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है कि कौन कहां बैठा है और यह कोई भी तय कर सकता है कि उसे कहां जाना चाहिए कोई दिल्ली में बैठे या फिर रायपुर में यह उनका स्व विवेक हैl कलेक्टर कांफ्स के बाद का खंडन करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस तरह की बैठक का पहले से कोई भी आयोजन नहीं था और ना ही बाद में इसे रद्द किया गया है हालांकि राजस्व की बैठक निरंतर ली जाती है और अब तक कई बार राजस्व संबंधी बैठके ली जा चुकी है जिसमें कमिश्नर से लेकर राजस्व निरीक्षक साथ मौजूद रहते हैंl