October 27, 2021
मंगला चौक में THE CHEIFIN रीफ के नाम से चल रहे कैफे में 2 पॉट, फ्लेवर सहित हुक्के का पाइप बरामद
बिलासपुर. मामले संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा के द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारी यो का मीटिंग लेकर हुक्का बार और नशीली पदार्थों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था,आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर उमेश कश्यप ,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजू लता बाज मार्गदर्शन पर थाना सिविल प्रभारी लाइन निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में एक टीम सभी जगहों जहां पर पूर्व में हुक्का पिलाने का शिकायत था छापामार कार्रवाई की गईl जिसमें मंगला चौक के पास THE CHEIFEIN REEF नाम के कैफे का मैनेजर करण कुमार सूर्यवंशी पिता पन्नालाल सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष घुरु अमेरी थाना सकरी के पास से 2 अलग अलग पाट अलग-अलग प्रकार का फ्लेवर हुक्का का 3 पाइप एवं अन्य सामान बरामद किए गएl जिसके पास किसी प्रकार की कोई लाइसेंस नही था lउक्त सभी सामान को जप्त कर उक्त आरोपी के खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया बिलासपुर पुलिस द्वारा हुक्का बार पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगाl