दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली तीन ट्रेनों की समय सारणी में संशोधन

बिलासपुर.बिलासपुर से होकर जाने वाली तीन ट्रेनों की समय सारणी में संशोधन किया गया । अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी । जिसकी जानकारी इस प्रकार है –

01-        02893 बिलासपुर – पटना स्पेशल ट्रेन आसनसोल  07.35 पहुचकर 07.55 बजे रवाना,  चित्तरंजन 08.50 बजे पहुचकर 08.21 बजे रवाना  होगी  ।
02-         07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन जसीडीह जंक्शन 13.07 पहुचकर 13.10 बजे रवाना होगी  ।
03-         07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन जसीडीह जंक्शन 13.07 पहुचकर 13.10 बजे रवाना होगी  ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!