राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस मनाई
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय के गोद ग्राम लो फंदी कोनी धौलपुर में विभिन्न कार्यक्रम रासेयो द्वारा आयोजित किए गए। जिसमें सर्वप्रथम ग्राम के लोगों महिलाओं एवं बच्चों को स्वच्छता व एकता की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात एकता दौड़ और स्वच्छता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। ग्राम में विभिन्न स्थानों में सफाई के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को हटाने की अपील करते हुए छात्रों द्वारा स्वनिर्मित पेपरबैग्स लोगों और दुकानदारों को वितरित किए गए। जिसमें ग्राम के लोगों का सहयोग विशेष रूप से मिला। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि एनएसएस एक माध्यम है समाज में अपना योगदान सुनिश्चित करने का और लोगों की सेवा करने का। इस कार्य हेतु बालिका कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमोन भट्टाचार्य ने कहा कि जब स्वच्छ रहेगा भारत तभी स्वस्थ रहेगा भारत और शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो सौमित्र तिवारी ने सभी को शुभकामनाएं दी। वालंटियर सूरज सिंह राजपूत ने लौह पुरुष पटेल जी के विचारों को लोगों को अपनाने और नई पीढी तक संदेशों को पहुंचाने की बात कही। इस दौरान प्रमुख रुप से ग्राम उपसरपंच प्रेम देवांगन, समाजसेवी रॉकी सुनहले, उज्जवल सिंह, प्रियांशु मिश्रा, अखिल शर्मा, शुभम राय, अतुल व ग्रामीण उपस्थित रहे।