November 1, 2021
देवेंद्र फडणवीस का तीखा पलटवार, कहा- नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड से संबंध, दूंगा सबूत
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखा पलटवार किया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध होने के सबूत दूंगा.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चार साल पुरानी तस्वीर आज ट्वीट की है. नवाब मालिक दिवाली का लवंगी पटाखा चला रहे हैं. उनके आरोप हास्यास्पद हैं. रिवर एंथम के लिए जो टीम आई थी, वो हायर्ड टीम थी और आज चार साल बाद उसपर संबंध जोड़ना चाहते हैं.