November 2, 2021
जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर स्पेशल गाड़ी में 1 अतिरिक्त सामान्य कोच की सुविधा
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा सामान्य कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 01265/01266 जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त सामान्य कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 01265 जबलपुर-अम्बिकापुर में जबलपुर से 01 नवम्बर 2021 से तथा गाड़ी संख्या 01266 अम्बिकापुर-जबलपुर में अम्बिकापुर से 02 नवम्बर 2021 से उपलब्ध रहेगी l
3 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 03 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है –
1 गाड़ी संख्या 08891/08892 दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल गाड़ी में एक स्लीपर एवं एक एसी-3 अतिरिक्त कोच की सुविधा दुर्ग से 02 एवं 06 नवम्बर 2021 को तथा पटना से 03 एवं 07 नवम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी । 2 गाड़ी संख्या 08893/08894 दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल गाड़ी में एक स्लीपर एवं एक एसी-3 अतिरिक्त कोच की सुविधा दुर्ग से 07 नवम्बर 2021 को तथा पटना से 08 नवम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी । 3 गाड़ी संख्या 02251/02252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा यशवंतपुर से 02 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक तथा कोरबा से 04 नवम्बर 2021 से 02 दिसम्बर 2021 तक उपलब्ध रहेगी ।