November 25, 2024

योगी सरकार ने गोबर खरीदी योजना शुरू करने का निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को दिखाया आईना

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के गोबर खरीदी योजना की तरह ही यूपी में भी गोबर खरीदी के निर्णय पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा देश और विदेश में हो रही है। गोधन न्याय योजना से गोबर खरीदी कर राज्य के लगभग 6 हजार गोठान में 8 हजार से अधिक महिला स्वसहायता समूह के जरिये गोबर खरीद कर की जा रही। 80 हजार महिलाओं एवं गोपालक को आर्थिक रूप से मदद मिल रहा है। इसके साथ ही पशुधन की संरक्षण सुरक्षा और खाने-पीने का भी बेहतर प्रबंधन हो रहा है। दो रुपये किलो की दर से गोबर खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट खाद, बिजली उत्पादन, एवं दीया, अगरबत्ती, सहित अनेक उत्पाद बनाकर महिलाये लाभान्वित हो रही है। गोधन न्याय योजना की तारीफ संसदीय समिति ने भी की है। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी गोबर खरीदी योजना शुरू करने का निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को आईना दिखाने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी योजना शुरू होने के बाद आरएसएस योजना की तारीफ की एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन किया था। वहीं भाजपा के नेता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर ने राजनीतिक उपहास उड़ाया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है। मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते देश भर में जहां आर्थिक मंदी है। छत्तीसगढ़ आर्थिक मंदी की काली छाया से अछूता है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, तेंदुपत्ता का मानक दर 4000 प्रति बोरा, 52 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी, 24 हजार से अधिक शासकीय पदों पर भर्ती सहित अनेक जनकल्याणकारी योजना से छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सूर्यवंशी के गीत “नाजा” में अक्षय-कैटरीना का मस्त डांस
Next post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन्नोन्मुखी सोच के कारण छत्तीसगढ़ सर्वश्रेष्ठ सुशासन वाला राज्य बना
error: Content is protected !!