November 4, 2021
उप चुनाव के नतीजे मोदी सरकार के कृषि नीति एवं महंगाई के विरोध में : अभय नारायण राय
बिलासपुर. देश में हुये तीन लोकसभा चुनाव एवं 29 विधानसभा उप चुनाव नतीजोें से स्पष्ट है कि मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि ’’मोदी है तो महंगाई है और काले कृषि कानूनों को वापस लो’’ के नारे के साथ उपचुनाव में जनता ने मतदान किया है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, सरकारी कम्पनियों का निजीकरण और करोनो के दौरान हुई घोर लापरवाही के कारण जनता ने फैसला सुनाया है। हिमाचल प्रदेश में तो भाजपा उम्मीदवार का जमानत जप्त हो गई, पश्चिम बंगाल एवं राजस्थान में भाजपा का सुपड़ा साफ हो गया, मध्यप्रदेश एवं आसाम में सत्ता का दुरूपयोग कर कुछ सीटें जीतने में भाजपा सफल रही। भाजपा की विदाई का वक्त शुरू हो गया है।