November 24, 2024

सामाजिक संस्था हंगर फ्री ने जरूरतमंद लोगों के बीच किया भोजन का वितरण

बिलासपुर. दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी पूजा के दिन अक्सर छोटी बड़ी होटलें मिठाई बेचने में व्यस्त हो जाती है और इस कारण हुई व्यस्तता की वजह से दुसरे दिन सभी छोटी बड़ी होटलें बंद रहती है l इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है इन पर निर्भर रहने वाले लोगो को चाहे वे भिक्षुक हो , पशु धन हो या कम आय वाले मुसाफिर – भूखे पेट व्याकुल इधर उधर भटकते रहते है l


इस समस्या का समाधान करती है सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर जिसका सूत्र वाक्य है मिशन कोई न सोएं भूखा दीपावाली के तीनो दिन लक्ष्मी पूजा , गौवर्धन पूजा और भाई दूज को इस वंचित समाज के लिए संस्था ने भोजन प्रसाद , मिष्ठान आदि वितरण करमिलजुलकर खुशियां बांटने की भारतीय परंपरा का निर्वहन कियाl


इस नेक कार्य में संस्था के संयोजक संगम सोनी, स्टांपवेंडर मनीष लाहोरानी, आर्ट ऑफ लिविंग के अरविंद अग्रवाल,  डी विनीता राव, ख्वाहिश राव,  अनामिका मिश्रा, आलोक तिवारी, विनय अग्रवाल, विक्की भैया, के गोपाल, सोनू त्रिवेदी, राजेश खरे, शीतल लाठ, बांबे रेडीमेड, रोमेश साहू, सौरभ सोनी, अर्जुन अंचल व संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शिक्षा से ही सम्पूर्ण समाज का होता है विकास : महापौर रामशरण
Next post आओ मिलके दुर्घटनाओं को कम करें : 7 एक्स वेलफेयर के सदस्यों ने वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की दी समझाईस
error: Content is protected !!