November 8, 2021
VIDEO : पेट्रोल-डीजल के दामों में एक्ससाइज डयूटी कम कराने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. राष्टवादी मंच टीम हल्ला बोल ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौपा हैं। ज्ञापन में टीम के सदस्यों ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम को लेकर कांग्रेस द्वारा जमकर नारेबाजी की गई थी । अब जब केंद्र द्वारा दाम कम किया गया है तो राज्य भूपेश सरकार द्वारा एक्ससाइज डयूटी कम नहीं की गई है। जिसके चलते आम लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा। जिसका टीम हल्ला बोल पुरज़ोर विरोध करती है। अगर भूपेश सरकार ने तेल के दाम अन्य राज्यों की तरह नही घटाया तो हमारा विरोध जारी रहेगा।
दीपावली की छुट्टी खत्म होते ही आज सोमवार को सारे सरकारी दफ्तर खुल गए। कलेक्टर कार्यालय में भी अधिकारी कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। टीम हल्ला बोल के पदाधिकारी आज दोपहर डेढ़ बजे ज्ञापन सौपने पहुचे थे। मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।