VIDEO : 307 के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद
उक्त अनावेदक लोगो के साथ एक बाइक पर 2लोग और आये थे जिसे देखकर प्रार्थी व अन्य लोग दौडाकर दो लडके को पकडे जो पवन श्रीवास व सत्यनारायण डहरिया थे बाकी अन्य लोग मौके से फरार हो गये lउसके बाद प्रार्थी आहत को उपचार हेतु श्रीराम केयर अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया बाद वापस आकर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायाl प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं सीएसपी सिविल लाइन बिलासपुर के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन बिलासपुर द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु तत्काल टीम बनाकर रवाना किया गयाl सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिश देकर सभी आरोपियों एवं विधि संघर्ष तक बालकों को घटना के 10 घंटे के अंदर ही हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गयाl पूछताछ पर दिनांक घटना समय को सभी मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किये आरोपीगणों एवं विधि से संघर्षरत बालकों का पृथक पृथक मेमोरण्डम कथन लेख कर प्रकरण के आरोपी पवन श्रीवास से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू एवं मो0 सा0 को जप्त किया गया है lतथा प्रकरण के आरोपी आनंद देवांगन से घटना में प्रयुक्त एक्टीवा को जप्त किया गया है। प्रकरण सदर की विवेचना में पांच आरोपीगणों द्वारा एक राय होकर समान उद्देश्य हेतु हत्या का प्रयास करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 34 भादवि को हटाकर धारा 147, 148, 149 भादवि तथा धारदार बटनदार चाकू से घटना कारित करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 25, 27 आम्स एक्ट जोडी गई है। संपूर्ण विवेचना पर से आरोपीगण 1 पवन श्रीवास पिता विनोद श्रीवास उम 19 वर्ष साकिन जरहाभाठा मिनी बस्ती थाना सिविल लाईन, 2 सत्यनायण डहरिया पिता शंकर लाल डहरिया उम 18 वर्ष 11माह सा0 जरहाभाठा मिनी बस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर, 3 आनंद देवांगन पिता सव0 राजू देवांगन उम 21 वर्ष साव जरहाभाठा ओम नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर एवं विधि से संघर्षरत बालकों को दिनांक 08.11.2021 के गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।