November 9, 2021
विधि की जानकारी समाज के हर तबके को होनी चाहिए : सुमित कुमार सोनी
बिलासपुर. डीपी विप्र विधि महाविद्यालय में विधिक दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था lजिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वा न्यायधीश सुमित कुमार सोनी उपस्थित रहेl वही डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अन्नू भाई सोनी एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा मौजूद रहे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुमित कुमार सोनी ने आपने उद्बोधन में बताया कि विधि की जानकारी समाज के हर तबके को होनी चाहिएl इसके लिए गांव गांव में जन जागरूकता का आयोजन करने के लिए आग्रह किया एवं उनके द्वारा क्षतिपूर्ति निवारण अधिनियम 2011 वा 2018 के संबंध में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाई एवं अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में इंटर्नशिप कर विधि की विस्तृत जानकारी लेने का निवेदन किया l इस अवसर पर मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, राजेश, महेश साहू, आदित्य ने शर्मा, आदित्य ,सुमन ,जूही, दिव्या, आयत, फातिमा, कृष्णा, दीपांजलि ,मयंक, ललित, अंशुमन, सुमित, राहुल, हिमांशु एवं आदि छात्र गण उपस्थित रहेl