November 10, 2021
करिश्मा शेट्टी का ब्लिंग थीम्ड बर्थडे बैश
मुंबई/अनिल बेदाग़. करिश्मा शेट्टी का बर्थडे बैश काफी शानदार रहा। यह ग्लिट्ज़, ग्लैमर, ऐश्वर्य और बर्थडे गर्ल के लिए ढेर सारे प्यार के साथ एक शानदार पार्टी थी, जो पूरी तैयारियों को दर्शाती थी, जो किसी परफेक्ट से कम नहीं थी। पार्टी में बॉलीवुड और टेलीविजन उद्योग के नामचीन चेहरे-मनाली जगताप, आकृति कक्कड़, शिबानी कश्यप, राजीव रोडा, तजिंदर सिंह तिवाना, गुरप्रीत कौर चड्ढा, कुंवर अमर, गणन्या चड्ढा, पाखी हेगड़े, तेजस्विनी जगताप, हीना पांचाल शामिल रहे। करिश्मा शेट्टी ने कहा, “मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर बहुत खुश हूं।”