November 11, 2021
T-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट में सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार
बिलासपुर. नाम आरोपी 1 नवीन तिवारी पिता पिता सुरेश तिवारी उम्र 25 वर्ष दीनदयाल कॉलोनी मंगला थाना सिविल लाइन बिलासपुरl जप्त लगभग 500000 रुपए का सट्टा पट्टी, एलईडी टीवी और घटना में प्रयुक्त 3 नग मोबाइल तथा नगदी रकम 10800l 2 आरोपी_ जिमी साय पिता स्वर्गीय किशोर साय उम्र 34 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुरl जब्ती_ लगभग 100000 का सट्टा पट्टी, नगदी रकम 70000, वह घटना में प्रयुक्त एकनाथ मोबाइल फोनl3 राजू कालरा पिता श्रीचंद कालरा उम्र 31 वर्ष ड्रेस निवासी सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुरlजब्ती_ लगभग 50000 पचास हजार का सट्टा पट्टी, नगदी रकम 4000 एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन।