VIDEO : चोरी का खुलासा, महिला सहित कुल 5 आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1380 /21धारा 457,380 भादवी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गयाl विवेचना के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की घटना दिनांक की रात्रि में घटनास्थल के आसपास गोपी निषाद को अपने अन्य साथियों के साथ संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया है lसूचना से थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ,नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू को अवगत करा कर तथा कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर संदेही गोपी निषाद को पकड़ कर पूछताछ किया गयाl जो पहले पुलिस को गुमराह करते रहा बारीकी से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी गुजू उर्फ मनोज भट्ट तथा प्रकाश राजगीर एवं मोती निषाद के साथ मिलकर चोरी करना एवं चोरी किए हुए रकम को अपनी मां राधिका निषाद के पास छिपा कर रखना बतायाl आरोपी गोपी निषाद के कथन के बाद उसके अन्य साथी गुजू उर्फ मनोज भट्ट तथा प्रकाश राजगीर एवं मोती निषाद तथा राधिका निषाद से पूछताछ किया जो अपराध करना स्वीकार किए lआरोपियों के पास से चोरी गए नदी 200000 रुपए में से कुल 110000 रुपए जप्त किया गया हैl तथा घटना में प्रयुक्त ताला तोड़ने का औजार लोहे का रॉड एवं प्रार्थी का बैंक पासबुक आरोपियों के पास से जप्त किया गया हैl आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाना है
1) गोपी निषाद पिता स्वर्गीय जीवन लाल निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी लिगीया डीह दुर्गा नगर ग्राम पंचायत के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर2) मोती निषाद पिता स्वर्गीय जीवन लाल निषाद उम्र उम्र 22 साल निवासी लिगीया डीह दुर्गा नगर ग्राम पंचायत के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर3) गुरु उर्फ मनोज भट्ट पिता शिव कुमार भट्ट उम्र 27 वर्ष निवासी ऐप सी आई गोदाम अटल आवास लिगीया डीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर4) प्रकाश राजगीर पिता रोशन राजगीर उम्र 19 वर्ष टिकरापारा बंगाली गली थाना सिटी कोतवाली5) राधिका निषाद स्वर्गीय एवं लाल निषाद उम्र 45 वर्ष निवासी लिगीया डीह दुर्गा नगर ग्राम पंचायत के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर
संपूर्ण करवाई में निरीक्षक परिवेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, आरक्षक बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, विवेक राय, एवं सत्य प्रकाश पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रहीl