अनुपमा-अनुज की सुहागरात की तस्वीरें वायरल! फैंस को मिल गया पूरा एल्बम?

नई दिल्ली. टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) TRP लिस्ट में लगातार टॉप पर बना हुआ है और मेकर्स इस शो को नंबर वन बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शो की TRP में उस वक्त जबरदस्त उछाल देखने को मिला था जब इस धारावाहिक में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की एंट्री हुई. इसके बाद से ही फैंस लगातार दुआ कर रहे थे कि अनुपमा (Anupamaa) अपने एक्स हसबैंड वनराज (Vanraj Shah) को छोड़कर अपने कॉलेज के बॉयफ्रेंड अनुज से शादी कर ले.

मोहब्बत में पागल हुए अनुज-अनुपमा
वक्त गुजरता गया और कहानी में कई मोड़ आए. अब आखिरकार अनुपमा (Anupama) को अनुज (Anuj) के प्यार की अहमियत समझ आ गई है और उसने भी वनराज (Vanraj) को छोड़कर अनुज की तरफ मोहब्बत का पहला कदम बढ़ा दिया है. दोनों शादी चाहे जब भी करें लेकिन दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं. फैंस के पास ये तस्वीरें पहुंच चुकी हैं और इन्हें खूब शेयर किया जा रहा है.

सुहागरात तक की तस्वीरें हुईं वायरल
सिर्फ अनुपमा-अनुज (Anupama-Anuj) की शादी ही नहीं बल्कि बरसात में रोमांस करने से लेकर दोनों की सुहागरात तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. किसी तस्वीर में अनुज अपनी लव इंट्रेस्ट को गोद में उठाकर सुहागरात की सेज तक ले जाता दिख रहा है तो किसी फोटो में वह अनुपमा (Anupama) की मांग में सिंदूर भरता दिख रहा है. लेकिन आखिर इन तस्वीरों का सच क्या है?

क्या है वेडिंग एल्बम की पूरी सच्चाई?
आपको बता दें कि ये सभी तस्वीरें फोटोशॉप की गई हैं और इनमें किसी दूसरे टीवी शो या फिल्म के सीन में कपल के चेहरों पर अनुपमा (Anupama) और अनुज (Anuj) के चेहरे मॉर्फ किए गए हैं. फोटोशॉप की गई इन तस्वीरों को देखकर भले ही फैंस अपने दिलों को सुकून दे लें मगर शो में इस तरह का नजारा देखने के लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!