November 24, 2024

कोर्ट ने आरोपी को एक दिन पुलिस रिमांड देकर भेजा जेल

बड़वानी. नगर अंजड में पराया मकान को अपने नाम करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, आरोपी बाप बेटे ने अपने रिश्तेदार का मकान हड़पने की नियत से फर्जी दस्तावेज तैयार किये फिर नगरपरिषद में अपने नाम का नामान्तरण भी करवा लिया। अभियोजन अधिकारी कीर्ति चैहान ने बताया कि फरियाद असलम पिता रफ़ीक का मकान नगर के अस्पताल के पीछे स्थित है जिसका विवाद पिछले कई सालों से कोर्ट में चल रहा है ,आरोपी बशीर के द्वारा मकान हडपने की नीयत से फर्जी स्टाम्प पर असलम का मौखिक हिबानामा तैयार करवाकर उसपर असलम के फर्जी हस्ताक्षर कर या करवाकर नगरपरिषद में उसके और उसके पुत्र इमरान के नाम से नामान्तरण किये जाने के आवेदन प्रस्तुत किया था जिसपर से नगरपरिषद के द्वारा आपत्ति हेतु आम सूचना प्रकाशित की थी इसपर फरियादी असलम द्वारा ऐसा कोई हिबनामा लिखे जाने से इनकार करते हुए आपत्ति की थी ।आरोपी बशीर और उसके पुत्र इमरान ने फिर फर्जी आवेदन तैयार कर फरियादी असलम के उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर आपत्ति वापस ले कर अपने नामों का नामान्तरण करवा लिया था।फरियादी असलम द्वारा पूरे मामले की शिकायत थाने पर की थी पुलिस द्वारा की गई जाँच के आधार पर आरोपी बशीर को गिरफ्तार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अमूल मंडलोई के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था न्यायालय द्वारा आरोपी को एक दिन पुलिस रिमांड पर सौंपकर केंद्रीय जेल बड़वानी भेज गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जीरम मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह उनके रणनीतिकारों सहित तमाम सुरक्षा से जुड़े लोगो का प्रतिपरीक्षण हो : कांग्रेस
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
error: Content is protected !!