महंगाई के विरोध में धरसींवा में चला कांग्रेस का जन जागरण अभियान

रायपुर. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसींवा  के तत्वाधान में महंगाई के खिलाफ जन जागरण पदयात्रा ग्राम कन्हेरा में हुयी। पदयात्रा में भाग लेते हुये प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार की कमीशनखोरी लूट के कारण महंगाई आसमान पर छू रही, जनता परेशान है, मोदी सरकार टैक्स पर टैक्स बढ़ा रही, पेट्रोल डीजल, राशन, अनाज, कपड़ा, दवा, सभी महंगे हो गये, गरीब आम आदमी की जीना दूभर हो गया है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, सेक्टर प्रभारी पवन निषाद, जनपद सदस्य ईश्वर निषाद, सरपंच हरि शंकर निषाद, सुखनंदन जांगड़े, दिनेश डेहरिया, हमिद रजा, मधु वर्मा, सरपंच प्रभु निषाद, रवि लहरी, रजनी कोसले, गौरी निषाद, टिकेश्वरी साहू, संगीता निषाद, विमला भारती, भुवन कुर्रे, रोशन गोस्वामी, गोविंद नेताम, सखाराम ध्रुव, बाला राम पाठक, सुखनंदन सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!