सड़क किनारे का खुला चेम्बर दुर्घटना को दे रहा है निमंत्रण, जिम्मेदार बेपरवाह
रायपुर. राजधानी के पाश कॉलोनियों से होकर जाने वाली सड़कें रायपुर वासियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। सड़क किनारे स्थित नालियों के चेम्बर रहते हैं। जिससे वाहन चालक व पैदल चलने वाले परेशान हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
राजधानी रायपुर की सबसे व्यस्ततम और पॉश इलाके की हालात किसी से छिपी नहीं हैं। यहां के निवासियों को रोजाना गदंगी और बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था से दो चार होना पड़ता है। रही सही कसर सड़क किनारे खुले हुए चेम्बरों ने पूरी कर दी है। नगर निगम की लापरवाही की वजह से आए दिन यहां छोटा-मोटा हादसा होता रहता है, लेकिन निगम अमले को इसकी कोई परवाह नहीं।
मालूम हो कि स्मार्ट सिटी के तर्ज पर छत्तीसगढ़ के कई जिलों को विकसित किया जा रहा है, जिसमें राजधानी रायपुर भी शामिल हैं। इसके लिए अंडर ग्राउंड नाली निर्माण किया जा रहा है। जिसके द्वारा घरों से निकलने वाला पानी सीधे नदी या नाले में प्रवाहित हो सके। साथ ही नाली जाम की स्थिति से निबटने के लिए निश्चित दूरी पर चेम्बर बनाया गया है। जिससे नाली की सफाई आसानी से हो सके। यह सुविधा रायपुर वासियों के लिए जी का जंजाल बन गया है। निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण चेम्बर हमेशा खुला रहता है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां के रहवासी इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कई बार कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
पॉश इलाके में खुला हुआ है चेम्बर
पंडरी कपड़ा मार्केट से देवेन्द्र नगर जाने वाली सड़क सबसे व्यस्ततम और पॉश इलाके में शामिल है। यहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों को आना-जाना लगा रहता है। वहीं इस रोड पर सैकड़ों की संख्या में नाली का चेम्बर बना हुआ है। जिसका ढक्कन पूरी तरह खुला है। जो बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। हालांकि दिन में तो वाहन चालक आसानी से बचकर निकल जाते हैं, लेकिन रात में स्थिति काफी भयावह हो जाती है। जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।