जन जागरण अभियान पदयात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने कांग्रेस भवन में हुआ बैठक का आयोजन

बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने गुरुवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी डॉ. चन्दन यादव का बिलासपुर जिले के 20,21 और 22 नवम्बर को ” जन जागरण अभियान पदयात्रा ” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैराथन बैठक की । जिसमे पदयात्रा की रूपरेखा ,चौक -चौराहों में पदयात्रा के लिए प्रभार दिया गया। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि अध्यक्ष और प्रभारी का 22 नवम्बर को बिलासपुर -बेलतरा विधान सभा मे पदयात्रा निर्धारित हुआ है ,पद्यतर्स की रूपरेखा और चौक के प्रभारी बना दिये गए है। विजय पांडेय ने कहा कि 22 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे जबड़ापारा से पड़ यात्रा शुरू होगी जो ईरानी चौक, मेलापारा चौक,रामायण चौक, रपटा चौक,अमरैय्या चौक ,प्रभात चौक होते हुए बेलतरा विधान सभा के लिंगियाडीह में सभा के साथ सम्पन्न होगी । जबड़ापारा का प्रभार एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, महेंद्र नेताम, पूर्णानन्द चन्द्रा,सिद्धांशु मिश्रा,पुष्पेंद्र मिश्रा,निर्मल जुरयानी, तरुणी सारथी,रीता मजूमदार, देवेंद्र मिश्रा, सूर्यमणि तिवारी, मनोज शर्मा, प्रदीप पांडेय, घनश्याम कश्यप, विकास सिंह अन्नपूर्णा ध्रुव आदि। ईरानी मोहल्स में पार्षद विष्णु यादव, महेत राम सिंगरौल, सावित्री सोनी, जहुर अली, कैलाश मिश्रा, नवल सिंह आदि को प्रभार दिया गया है। मेलापारा में महेंद्र नेताम, भागीरथी यादव, मो हफ़ीज़,संतोष साहू आदि को रामायण चौक में पार्षद विष्णु यादव,शिल्पी तिवारी,रामाश्रय कश्यप, अजय काले को रपटा चौक में बाबा खान, गुलनाज खान,एमआईसी सदस्य मनीष गदेवाल, आशीष रावत, शाहिद कुरैशी को अमरैय्या चौक में पार्षद रामप्रसाद साहू, भागीरथी यादव, सन्तोष साहू, शिव यादव, शेर सिंह, बालचन्द साहू, ब्रजेश साहू को प्रभात चौक में एमआईसी सदस्य बजरंग बंजारे,पार्षद अमित सिंह को बेलतरा विधानसभा के लिंगियाडीह में ग्रामीण अध्यक्ष की देखरेख में एमआईसी सदस्य सन्ध्या तिवारी, पार्षद अमित सिंह, पार्षद विमला यादव, साखन दरवे, पूर्णानन्द चन्द्रा, दिलीप पाटिल, राजेन्द्र यादव, को प्रभार दिया गया है। ग्रामीण ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी डॉ चन्दन यादव का संयुक्त दौरा कार्यक्रम 20,21 और 22 नवम्बर को तय हुआ है। 20 नवम्बर को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के सिरिगिट्टी से सुबह 11.00 बजे पदयात्रा प्रारम्भ होकर पांडव भवन, मन्नाडोल होते हुए तिफरा में सभा के साथ सम्पन्न होगी।


विजय केशरवानी ने बताया कि सांस्कृतिक भवन सिरिगिट्टी में एमआईसी सदस्य पुष्पेंद्र साहू, पार्षद सूरज मरकाम, सुनील पांडेय को प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार आदर्श नगर में पार्षद रवि साहू और इसकी टीम को मुक्तिधाम चौक में आदिवासी समाज को प्रभार दिया गया है। आवास पारा में पुष्पेंद्र साहू, रवि साहू, पवन साहू और अजय को प्रभार मिला है। मन्नाडोल तिफरा में राजकुमार और उसकी टीम को सामुदायिक भवन मन्नाडोल में रमेश सोनी , आकाश, दीपक सिंह, बिहारी प्रजापति को कालीमंदिर तिफरा में दिनेश चंदानी और युवा कांग्रेस की टीम को बजरंग होटल तिफरा में अमित यादव और उसकी टीम को प्रभार मिला है ,जहां पर सभा के साथ पद्यतेया सम्पन्न होगी । शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक बढ़ती महंगाई ,केंद्र सरकार की विफलताओ और भपेश सरकार की उप्लब्धियी को आमजन तक पहुचने के लिए “जन जागरण अभियान पदयात्रा ” पूरे छत्तीसगढ़ में निकाली जा रही है, बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वाणी राव ,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, एआईसीसी सदस्य विष्णु यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, सभापति शेख नजीरुद्दीन,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, अनिल टाह, समन्वय समिति के राकेश शर्मा, महेश दुबे, समीर अहमद,पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश बाजपेयी, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, लक्ष्मी साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता लव्हतरे,सीमा पांडेय,सीमा सोनी , एमआईसी सदस्य अजय यादव,सीताराम जायसवाल, अब्दुल खान, बजरंग बंजारे सहित बड़ी संख्या में पार्षद ,एमआईसी सदस्य एल्डर मेन, ब्लाक कांग्रेस, शहर /ग्रामीण ज़िला कांग्रेस ,महिला कांग्रेस,सेवादल,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई ,सहित मोर्चा ,विभाग ,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!