November 24, 2024

आरपीएफ, जीआरपी ने पकड़ा गया अवैध देसी शराब तस्करी करता अभियुक्त

बिलासपुर. ए. एन. सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर तथा  ऋषि कुमार शुक्ला वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब मण्डल बिलासपुर  के निर्देशन में यात्री सामानो कि चोरी एवं अन्य अपराधों की रोकथाम कार्यवाही के क्रम में बड़ी सफलता तब मिली l जब    भास्कर सोनी पोस्ट प्रभारी रेसुब पोस्ट बिलासपुर के नेतृत्व में  दिनांक 20.11.21 को रेसुब टीओपीबी टास्क टीम-1 के साथ उप निरीक्षक आर. एस. मिश्रा मातहत प्र.आ मनोज कुमार, प्रआ रमेश कुमार,  प्र आ सत्यम सरकार,आ बैद्यनाथ, रेसुब पोस्ट बिलासपुर एवं जीआरपी/बिलासपुर के साथ संयुक्त रूप से बिलासपुर स्टेशन में गस्त चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 04/05 में रात्रि गस्त चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़ पैसेंजर के बिलासपुर आने पर हावड़ा एन्ड के तरफ समय करीबन 00:35 बजे एक लड़के को संदिग्ध अवस्था में क्रीम कलर का  पिट्ठू  बैग लेकर भागते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गयाl पूछताछ करने पर अपना नाम- हसन खान उर्फ़ हस्सू, पिता -सलीम खान उम्र -31 वर्ष, निवासी – गणेश नगर चुचुहियापरा थाना -सिरगिट्टी जिला -बिलसपुर (छ.ग.) बतायाl उसके बैग में रखे सामन के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा lतब उसके पास रखे क्रीम रंग का पिट्ठू  बैग को खोलकर चेक करने पर उसमे *04 बोतल प्रत्येक में 750 ML का प्लेन देशी शराब तथा 16 पौवा प्रत्येक में 180 ML का प्लेन देशी शराब कुल -5880 एम एल कुल कीमत लगभग 2560/- रुपये रखा होना पाया गया l जिसके सम्बन्ध में उसके द्वारा कोई वैधानिक दस्तावेज प्रसतुत नही किया तथा अकलतरा से बेंचने के इरादे से लाना  बताया  गया lतब उक्त आरोपी को जीआरपी/बिलासपुर लाकर अवैध रूप से देशी शराब परिवहन करने के सम्बन्ध में उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए जीआरपी/बिलासपुर द्वारा उक्त आरोपी के विरुद्ध जीआरपी/बिलासपुर *अपराध क्रमांक 68/21 दिनांक 20.11.21 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट* पंजीबद्ध किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा का नवीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी हुआ सम्पन्न
Next post जन जागरण अभियान पदयात्रा की तैयारी को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने ली महत्वपूर्ण बैठक
error: Content is protected !!