November 22, 2021
नाबालिग सहित नकबजनी से क़ी गई चोरी क़ी मसरूका बरामद
बिलासपुर. राकेश पांडे पिता घासीराम पांडे उम्र 41 साल भूकंप आवास, अटल आवास, बहतराई,सरकंडा के सुने घर में दिवाली त्यौहार में बिल्हा में होने दौरान अज्ञात चोर ने चोरी क़ी घटना को अंजाम दिया था, जिसकी रिपोर्ट सरकंडा थाना में 6.11.21 को त्यौहार बाद वापस आने पर दर्ज़ कराई गई.अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी क़ी घटना को अंजाम देने क़ी जानकारी होने पर थाना सरकंडा पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया. मुखबिरो को तैनात किया गया. एक नाबालिक के द्वारा चांदी के सिक्के रखे होने क़ी जानकारी सरकंडा पुलिस जे आर. बलबीर सिंह को मुखबिरो से हुई. जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसको तलब कर पूछताछ में उसने प्रार्थी राकेश पांडे के यहाँ चोरी करने क़ी घटना को स्वीकार किया.चोरी गई मसरूका को नाबालिक से बरामद कर लिया गया.जिसमे चांदी के सिक्के,6000/- नकद,चोरी गई सेट अप बॉक्स, चिलहर पैसा चोरी गई को बरामद कर लिया गया है.कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ सुनीता अजगल्ले महिला प्र.आर. के साथ आर. बलबीर, विवेक, प्रमोद, सत्यकुमार पाटले, अविनाश क़ी प्रमुख भूमिका रही.