November 23, 2021
VIDEO – त्रिलोक का बढ़ता जनाधार : यादव नर्तक दल ने किया कांग्रेस का खुला प्रचार
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. छत्तीसगढ़ में लोक पर्व को मनाने की पुरानी परंपरा है। एकादशी तुलसी विवाह को लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते चले आ रहे हैं। इस मौके को ताक में रखते हुए बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय नेता त्रिलोक श्रीवास ने कांग्रेस पार्टी को राज्य में बनाये रखने के लिए शानदार फार्मूले का इंतजाम किया है, इंतजार ऐसा है कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे।
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के यादव नर्तक दल के हाथों में कांग्रेस पार्टी का पोस्टर थमा कर केंद्र की महंगाई नीति और कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का जोरदार प्रचार और प्रसार किया जा रहा है। उम्मीदवारी करने वाले बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी त्रिलोक के सामने अपने आप को बौने महसूस करने में विवश हो गए हैं। जब से बेलतरा विधानसभा अस्तित्व में आया तब से लेकर आज तक कांग्रेस का यहाँ अपना खाता नही खोल पाई। इस सीट बचाने जिला कांग्रेस ने पूरी ताक़त झोंक दी मगर नतीजा आज भी प्रतिछित है।