भक्त चरणदास एक दिवसीय दौरे पर आज बिलासपुर पहुंचेगे

बिलासपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता छ.ग. राज्य के पर्यवेक्षक भक्त चरणदास 8 नवम्बर को बिलासपुर पहुंचेगे। बिलासपुर पहुंचकर ब्लाॅक स्तरीय धरने में शामिल होगे। प्रदेश कांग्र्रेस के संचार समिति के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी के हवाले जानकारी देते हुये प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छ.ग. पर्यवेक्षक भक्त चरण दास 8 नवम्बर केा सुबह 5 बजे अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस से उस्लापुर स्टैशन पहुंचेगे। वहां से छ0ग0 भवन पहुंच कर विश्राम करेगे। सुबह 10 बजे कागे्रस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाग लेगे। सुबह 11 बजे पुराना बस स्टेण्ड चैक पर शहर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी 1, 2, 3 एवं 4 के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित केन्द्र सरकार द्वारा किसानों का धान रू 2500/- समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदने के विरोध में आयोजित धरने में भाग लेगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे कोनी पहुंच कर बेलतरा विधानसभा  द्वारा आयोजित धरने में भाग लेगे। दोपहर 1 बजे रतनपुर ब्लाॅक और दोपहर 3 बजे कोटा ब्लाक में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय धरने में शामिल होगें । कोटा के धरने के पश्चात रायपुर रवाना हो जायेगे।

भक्त चरण दास का दौरा कार्यक्रम ।
सुबह 5.00 बजे दुर्ग अंबिकापुर से उस्लापुर आगमन।
सुबह 10.00 बजे पत्रकारवार्ता कांग्रेस भवन।
सुबह 11.00 बजे धरने में शामिल पुराना बस स्टैण्ड चैक।
दोपहर 12.00 बजे धरने में शामिल  कोनी बेलतरा विधानसभा।
दोपहर 01.00 बजे धरने में शामिल रतनपुर कोटा विधानसभा।
दोपहर 03.00 बजे धरने में शामिल केाटा।
शाम 04.30 बजे रायपुर रवाना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!