वार्ड 6,7 और 8 में 4 करोड़ 29 लाख रूपये के विभिन्न कामों का भूमिपूजन
बिलासपुर. जोन क्रमांक 2 परसदा क्षेत्र के वार्ड नंबर 6,7 और 8 में सड़क नाली सहित 4 करोड 29 लाख 80 हजार रूपये के विभिन्न कामों का नेता प्रतिपक्ष धरम लाल, सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य अजय यादव ने भूमिपूजन किया। एमआईसी सदस्य अजय यादव ने बताया कि वार्ड 6 में गौरव बुटिक से बड़ा नाला तक 47 लाख 21 हजार रूपये में आरसीसी नाली बनाया जाएगा। साथ ही इस वार्ड में शिव मंदिर से बाजार चौक तक 3 करोड़ 29 लाख 48 हजार रूपये की लागत से आरसीसी स्टॉर्म वाटर ड्रेन निर्माण कार्य कराया जाएगा। वार्ड नंबर 7 में रमेश के घर से रामायण के घर तढाक 1 लाख 99 हजार रूपये में मेसोनरी वाल निर्माण कराया जाएगा। साथ ही इस वार्ड में 1 लाख 61 हजार रूपये से आरसीसी कव्हर्व ड्रेन निर्माण कार्य कराया जाएगा। जूनी तालाब से हिमांचल ठाकुर के घर तक 21 लाख 8 हजार रूपये के लागत से रोड निर्माण कराया जाएगा। साथ ही वार्ड नंबर 8 में 24 लाख 79 हजार रूपये से सीसी रोड, 7 लाख 47 हजार में कव्हर्ड ड्रेन कार्य और पार्षद निधी के 1 लाख 49 हजार रूपये के लागत से कव्हर्ड ड्रेन कार्य साथ ही 74 हजार रूपये से पाईप लाइन का विस्तार कार्य कराया जाएगा। इस दौरान सांई भास्कर, पार्षद श्याम लाल बंजारे, अनिता वर्मा, सीमा सिंह, एल्डरमैंन सुधा सिंह सहित अन्य मौजूद रहें।