मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर के सामने प्रतिस्थापित तिरंगे रंग से सजे इंजन का अनावरण

बिलासपुर. रेलवे की विरासत एवं स्वर्णिम इतिहास से लोगों को परिचय कराने तथा कार्यालयों के सौंदर्यीकरण हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा अनूठा प्रयास किया जा रहा है। इसी कडी में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने छोटी लाइन में चलने वाली डीजल इंजन को तिरंगे का रंगरूप देकर आर्कषक ढंग से सजाकर प्रतिस्थापित किया गया है। इस सुसज्जित एवं आकर्षक इंजन का अनावरण आज दिनांक 07 नवम्बर 2019 को मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.राजगोपाल के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय, श्री वेदिश धुवारे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.जी.के.चक्रवर्ती, वरि.मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री आर.के.सिंह, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल, वरि.मंडल विद्युत इंजीनियर श्री पी.एन.खत्री, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री आर.रंगारावा सहित अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 38 साल पुराने इस इंजन का निर्माण 08 मई 1981 को चितरंजन लोकोमोटिव कारखाना में हुआ था। इसका नंबर 183 टाइप ZDM3A है। इस इंजन का मेंटेनेंस मोतीबाग वर्कशॉप में होता था तथा यह नैनपुर-मंडला फोर्ट लाइन पर चल रही थी।
वर्तमान में छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित किया जा रहा है। लोगों को छोटी लाइन की विरासत एवं सुनहरी इतिहास से परिचय कराने तथा कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण का यह अनूठा प्रयास है। मोतीबाग वर्कशाप नागपुर से इस इंजन को लाकर तथा अभनपुर से इसके लिये पटरी मंगाकर इसे स्थापित किया गया है। इसके पूरे क्षेत्र को चबूतरे का आकार देकर आकर्षक ढंग से बेहतर प्रकाश व्यवस्था के साथ सजाया गया है तथा पौधे लगाकर आसपास के क्षेत्र को ग्रीन क्षेत्र बनाया गया है। जिससे यह आकर्षण का केन्द्र सा बन गया है। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर आकर्षक दिखाई देने लगा है। इसके स्थापित होने से इस क्षेत्र के लोग रेलवे की इस विरासत को आकर्षक रूप में देखने के साथ ही उन्हें रेलवे की इस सुनहरी इतिहास के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा।