VIDEO : सड़क घेरकर कारोबार करने वालों के सामानों को निगम ने किया जब्त
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. जो दिखेगा वही बिकेगा की तर्ज पर शहर के दुकानदार अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं। दुकानों के सामने सड़क पर सामनों को फैला दिया गया है जिसके चलते जाम की समस्या हो रही है। नगर निगम आयुक्त के निर्देश के बाद अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल कुमार शर्मा द्वारा लगातार व्यापारियों को समझाइश दी जा रही है। इसके बाद भी व्यापारी मानने को तैयार नहीं है। हरकत में आये निगम के अधिकारियों ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की। दुकानों के सामने रखे गये सामानों को जब्त किया गया है।
स्मार्ट सिटी बिलासपुर में सबसे ज्यादा यातायात की समस्या है। नगर निगम को सर्वे पर आई टीम ने रिपोर्ट सौंप दी है। किन-किन क्षेत्रों में जाम लगता है और कहां सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर निगम अमला द्वारा लगातार व्यापारियों को समझाइश दी जा रही है। बीते दिनों चांटीडीह मुख्य मार्ग को घेरकर दुकान संचालित करने वालों को हटाया गया था। इसी तरह गोल बाजार, सदर बाजार, पुराना सरकंडा पुल मार्ग के दुकान संचालकों को भी चेतावनी दी गई थी। किंतु व्यापारी जो सड़क पर दिखेगा वहीं बिकेगा की तर्ज पर दुकानों के सामने बड़े-बड़े पुतलों को कपड़ा पहनाकर खड़ा कर दुकानदारी कर रहे हैं।
आज दोपहर निगम अतिक्रमण अमले ने सीधे कार्यवाही करते हुए धड़ाधड़ सामानों की जब्ती की । इस दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया। लोग अपने सामनों को समेटने लगे, निगम कर्मचारी दौड़-दौड़ सीधे सामनों को गाड़ी में भरने लगे। प्रताप चौक से सरकंडा पुल के बीच हजारों रूपये के सामानों को निगम ने जब्त कर लिया है। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।