VIDEO – जो महंगाई पहले डायन लगती थी आज भाजपा उसी की परवरिश कर रही है : विकास उपाध्याय
केंद्र में सरकार बन जाने के बाद भाजपा के वे सारे बड़े नेता गायब हो गए हैं जिन्हें जनता खोज रही है। प्रदेश में कांग्रेस महंगाई को लेकर प्रत्येक जिले और गांव गांव में जनता के बीच जा रही है। श्री उपाध्याय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नोटबंदी और जीएसटी जैसे कानून लाने के बाद पूरी तरह असफल हो गई है यूपीए सरकार और अभी की सरकार के बीच आंकड़े बताते हैं कि किसके कार्यकाल में ज्यादा महंगाई बढ़ी। केंद्र सरकार द्वारा जानबूझकर महंगाई कम नहीं करने पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित आम जनता से जुड़े सामानों की जिस तरह बेहिसाब महंगाई बढ़ी है और उसे लेकर कांग्रेस जनता तक जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कांग्रेस के सारे बड़े नेता अलग-अलग जिलों में जनता के बीच जाकर महंगाई के कारणों पर प्रकाश डाल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पहले से ही अन्य राज्यों के अपेक्षा कमी थी इसी वजह से हमारे यहां पेट्रोल 78 पैसे और डीजल 1.45 पैसे कम किया गया है जिस पर प्रदेश सरकार पर 1000 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा ।
छत्तीसगढ़ में डीजल पेट्रोल कम करने के लिए भाजपा के नेता आंदोलन कर रहे हैं ।ये नेता मोदी को डीजल पेट्रोल का रेट कच्चे तेल के रेट निर्धारण अनुसार कम करने क्यों पत्र नही लिखते । आज अगर केंद्र सरकार कच्चे तेल प्रति बैरल जो दर है उसके हिसाब से डीजल पेट्रोल का रेट रखे तो पेट्रोल 35 प्रति लीटर मिल सकता है लेकिन भाजपा के नेता देश की जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अकर्मण्यता और मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण देश की जनता महंगाई से परेशान है। बदहाल है ।नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा के सामानों की कीमत दुगनी हो गई है ।महंगाई देश की जनता पर मोदी सरकार पर आयोजित आपदा है इससे साबित होता है कि मोदी और उनकी सरकार की प्राथमिकता में गांव गरीब किसान मजदूर आम आदमी है ही नहीं। मोदी सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए कभी कोई योजना नहीं बनाया बल्कि चंद उद्योग पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए योजना बनाई जिसका क्रियान्वयन भी किया। केंद्र सरकार का आर्थिक प्रबंधन कु प्रबंधन महंगाई बढ़ाने का बड़ा कारक है । असंगत करारोपण बेतहाशा एक्साइज टैक्स के कारण डीजल पेट्रोल के दाम बढ़े जो महंगाई को बढ़ाने में सबसे बड़ा कारण बना। प्रेस कांफ्रेंस में महापौर रामशरण यादव ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ,केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ,योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ,प्रवक्ता ऋषि पांडेय समेत कांग्रेस नेता मौजूद थे।