VIDEO : ट्रेन में आग 116 यात्री सुरक्षित

मध्य प्रदेश के मुरैना के नजदीक दुर्ग-उधमपुर ट्रेन संख्या 20848 की चार बोगियों में आग लग गई हैl गाड़ी को हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया हैl जिसमे छत्तीसगढ़ के कुल 116 यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से उतार लिया गया है।मध्य प्रदेश में मुरैना के नजदीक हेतमपुर स्टेशन के पास ट्रेन संख्या उधमपुर दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गईl

ट्रेन उधमपुर से दुर्ग जा रही थीl खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन, रेलवे सहित दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया अभी तक इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं हैlसूत्रों के मुताबिक उतर मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर सूचना मिली कि ट्रेन के एसी कोच से धुआं निकल रहा है जिसके बाद इसे रोका गया तब तक ट्रेन में आग भड़क गई थी। एसी बोगीयो में बैठे यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में छत्तीसगढ़ के कुल 116 यात्री थे, जिसमे ए वन में 90 और एसी टू कोच में 26 यात्री सवार थे जिन्हें सकुशल ट्रेन से उतार लिया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!