पति-पत्‍नी करते हों ऐसे काम तो बर्बाद हो जाती है शादीशुदा जिंदगी, जरूर जान लें

नई दिल्‍ली: अच्‍छी शादीशुदा जिंदगी के लिए जरूरी है कि पति और पत्‍नी दोनों कुछ जरूरी चीजों का पालन करें. ये चीजें ही उनके दांपत्‍य की नींव को मजबूत बनाती हैं. आचार्य चाणक्‍य धन-संपत्ति, कूट नीति, आचार-व्‍यवहार के साथ-साथ सुखी दांपत्‍य के लिए भी जरूरी बातें बताई हैं. आचार्य चाणक्‍य की ये बातें यदि पति-पत्‍नी अपने जीवन में उतार लें तो उनका जीवन हमेशा खुशहाल रहेगा. इसके लिए चाणक्‍य नीति में उन दोनों को कुछ बुराइयों से बचने के लिए कहा गया है.

इन चीजों से बचें पति-पत्‍नी 

राज उजागर करना: पति-पत्‍नी अपनी निजी जिंदगी की बातें उजागर करने लगें तो उनके जीवन को बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता है. बेहतर है कि वे दोनों अपनी बातों को अपने तक ही सीमित रखें.

गुस्‍सा: पति-पत्‍नी के बीच नोंक-झोंक होना आम बात है लेकिन इनमें से किसी एक का गुस्‍सैल स्‍वभाव का होना खतरनाक साबित हो सकता है. गुस्‍सैल स्‍वभाव का व्‍यक्ति पूरे परिवार को दुख और डर में जीने पर मजबूर कर देता है. वह अपने पार्टनर के साथ भी अच्‍छा रिश्‍ता नहीं बना पाता है. ऐसे पति-पत्‍नी की शादीशुदा जिंदगी में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. लिहाजा गुस्‍से से बचें.

बेतहाशा खर्च: पति-पत्‍नी पर अपने जीवन के अलावा पूरे परिवार की जिम्‍मेदारी होती है. उन्‍हें अपने आज के खर्चों को संतुलित करने के अलावा भविष्‍य के लिए भी बचत करनी होती है. इसलिए जरूरी है कि पति-पत्‍नी दोनों समझदारी से पैसा खर्च करें ना कि पानी की तरह बहाएं.

मर्यादा लांघना: पति-पत्‍नी यदि अपने रिश्‍ते की मर्यादा लांघ जाएं तो उनका रिश्‍ता बच नहीं पाता. यदि रिश्‍ता ना भी टूटे तो उसमें कभी न भरने वाली दराद पड़ जाती है. लिहाजा पति-पत्‍नी अपने संस्‍कार और मर्यादा न भूलें.

बेईमानी और झूठ: बेईमानी और झूठ किसी भी रिश्‍ते को चुटकी में खत्‍म कर देते हैं. फिर शादी का रिश्‍ता तो ईमानदारी और सच्‍चाई की बुनियाद पर ही टिका होता है. इसमें गड़बड़ी बहुत भारी पड़ सकती है.

धैर्य खोना: जिंदगी में कई मुसीबतें आती हैं और पति-पत्‍नी को उन्‍हें एक-दूसरे की मदद से निपटना होता है. ऐसे समय में धैर्य सबसे जरूरी चीज होता है. यही उन दोनों को अच्‍छे-बुरे वक्‍त में भी जोड़े रखता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!