छत्तीसगढ़ में पुन: भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प के साथ महिला मोर्चा की प्रदेश बैठक संपन्न

चांपा. कांग्रेस सरकार की विफलताओं को घर घर पहुंचाने तथा छत्तीसगढ़ में पुनःभाजपा की सरकार बनाने का संकल्प के साथ भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सूरजपुर में संपन्न हुई ।
उक्त जानकारी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती संगीता पाण्डेय ने  सूरजपुर में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में शामिल होकर वापस आने के बाद दी ।  श्रीमती संगीता पाण्डेय ने बताया कि  24 नवंबर को सूरजपुर में आयोजित इस प्रदेश कार्यसमिति बैठक में विभिन्न विषयों पर वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने महिला मोर्चा को मजबूत बनाने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं के बीच जाकर संगठन की रीति नीति को पहुंचाने की बात कही । केन्द्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के साथ ही राष्ट्र हित में लिए गए केन्द्र सरकार के निर्णय को भी लोगों तक पहुंचाने की बात कही ।  छत्तीसगढ़ में “कांग्रेस सरकार के कुशासन और विफलता” विषय मे पूर्व मंत्री लता उसेंडी जी का मार्गदर्शन मिला ।  “संगठन की विचारधारा संगठन की मजबूती” विषय में वरिष्ठ नेता रामसेवक पैकरा का मार्गदर्शन मिला । झारखंड से आई भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सीमा पात्रा ने मुख्य आतिथ्य की आसंदी से  संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार किसी खेल में 11 खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है उसी प्रकार मोदीजी ने अपने मंत्रिमंडल में 11 महिलाओं को स्थान देकर मान सम्मान बढ़ाया है । संगीता पाण्डेय ने आगे बताया कि सम्मेलन के रूप में आयोजित इस प्रदेश कार्यसमिति बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों कार्यसमिति के सदस्यों के अलावा सभी जिलों की महिला मोर्चा के अध्यक्ष एवं  महामंत्री शामिल हुए थे । इस संगठनात्मक बैठक को लेकर महिलाओं मे काफी उत्साह था वे एक दिन पूर्व ही बैठक स्थल “सेवा कुंज” पहुंचे थे जिनकी भोजन व्यवस्था से लेकर आवास व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में सूरजपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा । सत्रों के बीच लोककलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पाण्डेय ने आगे बताया कि बैठक में मंचासीन नेताओं, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पूजा विधानी, शताब्दी पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष लखन लाल देवांगन सहित सभी कार्यकर्ताओं को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । सत्रों का संचालन प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी एवं चंपा देवी पावले ने किया तथा आभार व्यक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डा. रेखा मेश्राम ने किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!