इस रुट पर चलने वाली गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बोरीडांड-सूरजपुररोड सिंगल लाइन सेक्शन में संरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्य दिनांक 08 नवम्बर 2019 से 08 दिसम्बर 2019 के दौरान किया जायेगा। इसके फलस्वरूप इस दौरान कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :  1. माह नवम्बर 2019 में दिनांक 08, 09, 10, 12, 15, 17, 22 एवं 23 तथा माह दिसम्बर 2019 में दिनांक 01, 06 एवं 08 को  गाडी संख्या 68749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू बिजुरी स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिजुरी-अम्बिकापुर के मध्य रद्द रहेगी।  2.  माह नवम्बर 2019 में दिनांक 08, 09, 10, 12, 15, 17, 22 एवं 23 तथा माह दिसम्बर 2019 में दिनांक 01, 06 एवं 08 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68758 अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू बिजुरी स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा अम्बिकापुर-बिजुरी के मध्य रद्द रहेगी। 3. माह नवम्बर 2019 में दिनांक 08, 09, 10, 12, 15, 17, 22 एवं 23 तथा माह दिसम्बर 2019 में दिनांक 01, 06 एवं 08 को गाडी संख्या 68750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू अम्बिकापुर से 03 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!