रद्द होगा भारत का साउथ अफ्रीका दौरा? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लिया चौंकाने वाला फैसला

नई दिल्ली. टीम इंडिया अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है. इस सीरीज पर विराट कोहली की सेना काफी समय से नजर लगाए बैठी होगी क्योंकि भारत आजतक कभी भी अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. लेकिन कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के आ जाने से खतरा काफी बढ़ गया है और ये दौरा रद्द होता हुआ नजर आ रहा है. ये दौरा हो पाएगा या नहीं इस बात पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बड़ा खुलासा किया है.

गांगुली का बड़ा खुलासा

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और कोविड-19 के नए वैरिएंट के सामने आने से जुड़ी स्थिति पर वे करीबी नजर रखे हुए हैं. कोविड-19 के नए वैरिएंट के फैलने को लेकर चिंता बढ़ रही है जिसका नाम ओमीक्रोन है. इसका पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया. गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘अब तक की स्थिति के अनुसार दौरा होगा. हमारे पास फैसला करने के लिए अब भी समय है. पहला टेस्ट 17 दिसंबर से होगा. हम इस पर विचार करेंगे.’

चार्टर्ड विमान से दक्षिण अफ्रीका पहुंचेगी टीम

भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा और अंतिम टेस्ट मुंबई में तीन दिसंबर से खेलेगा जिसके बाद टीम के वहीं से आठ या नौ दिसंबर को चार्टर्ड विमान से जोहानिसबर्ग रवाना होने का कार्यक्रम है. गांगुली ने कहा, ‘खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता रही है. हम देखेंगे कि आगामी दिनों में क्या होता है.’

हार्दिक पांड्या पर भी दिया ये बयान

पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने खराब फॉर्म से जूझ रहे आलराउंडर हार्दिक पांड्या का समर्थन करते हुए वहा कि वह पूर्ण फिटनेस हासिल करने के बाद टीम में अपनी जगह दोबारा हासिल कर लेंगे. उन्होंने कहा, ‘वह अच्छा क्रिकेटर है. वह फिट नहीं है, यही कारण है कि वह टीम में नहीं है. वह युवा है, मैं उम्मीद करता हूं कि वह चोट से उबरने के बाद वापसी करेगा.’

कभी फतह नहीं हुआ अफ्रीका

भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका में रिकॉर्ड की बात करें तो कभी भी आजतक ये टीम वहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. विराट कोहली की कप्तानी में ये टीम 2018 में जब साउथ अफ्रीका गई थी तो कमाल का प्रदर्शन कर वापस लौटी थी. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतने के काफी करीब भी थी, लेकिन एक कांटे की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अब टीम इंडिया और भी ज्यादा दमदार है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दुनियाभर में सब जगह अपना झंड़ा लहराने वाली विराट सेना इस बार अफ्रीकी टीम को हराकर अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!