अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसले से पहले देश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हाई अलर्ट पर मुंबई-दिल्ली

नई दिल्ली. अयोध्या (Ayodhya) पर शनिवार सुबह साढ़े दस बजे आने वाले फैसले के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. फैसले को देखते हुए दिल्ली और मुंबई हाई अलर्ट पर हैं. अभी कुछ देर पहले पूरी दिल्ली पुलिस को वायरलैस से मैसेज दिया गया है की जो स्टाफ छुट्टी पर है वो अपने-अपने थाने में रिपोर्ट करें. और सब स्टाफ प्रजेंट रहें. उसी के साथ सभी SHO को इलाके में सभी धार्मिक स्थल पर निहरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. 

उधर, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. सभी अधिकारियों को ऑन ड्यूटी पर रहने के लिए कहा गया. आयोध्या पर ऐतिहासिक फैसले को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में 10 हजार SRPF की टुकड़ियां बुलवाई गई हैं. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के डीजी ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा के लिए शुक्रवार देर शाम को  हाई लेवल की मीटिंग बुलाई थी. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मस्जिदों में अनाउंस किया जा रहा है कि जो भी फैसला सुप्रीम कोर्ट का आए उसका स्वागत करें. मुस्लिम पक्ष में फैसला आए तो जश्न मनाने सड़को पर न उतरें या फैसला पक्ष में नहीं आता है तो भी शांति बनाए रखें. देश के कानून व सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए जाने वाले फैसले का स्वागत करें. 

जानकारी के मुताबिक, चेन्नई और आस पास के इलाकों में 15000 पुलिसकर्मियों को डिप्लॉय किया गया है. इसके अलावा मंदिर, मस्जिद, मॉल, सिनेमाघरों, रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थानों के आस पास 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. 

उत्तर प्रदेश को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है.  हर जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात है.  केंद्र ने उत्तर प्रदेश की मदद के लिए चार हजार अर्धसैनिक बल भेजे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने 40 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए हैं.  उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है.  उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आदि संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती है. शासन के निर्देश पर कमिश्नर और डीआईजी को संवेदनशील क्षेत्रों में नाइट कैंप करने को कहा गया है.  अयोध्या की तरफ जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है.  अयोध्या पर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है कि परिंदा भी न पर मार सके. 

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया
अयोध्या मामले (Ayodhya case) में आने वाले फैसले को लेकर गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक की. सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये कानून व्यवस्था पर जिला अधिकारियों से बातचीत की. अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है.

गृह मंत्रालय ने राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने की अपील की है.  साथ ही अयोध्या में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 40  हज़ार अतिरिक्त जवानों को रवाना किया गया है. अयोध्या विवाद पर अगले हफ्ते फैसला आ सकता है.उससे पहले किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए  अयोध्या में 10 अस्थायी जेल बनाई गई हैं. अस्थाई जेल बनाने के लिए अलग-अलग इलाकों में आठ विद्यालयों को चुना गया है.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!