December 2, 2021
जादू का जलवा कायम, आखिरी सप्ताह में भी उमड़ रही भीड़, रविवार तक ही होगा शो
बिलासपुर.चार सप्ताह से नायाधानी बिलासपुर के शिव टॉकीज में अपार भीड़ को आकर्षित कर रहे विश्व विख्यात जादूगर सिकन्दर का मायाजाल और जादुई रंगीनियां अब अपने प्रदर्शन के आखिरी सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है रविवार 5 दिसंबर तक शो दिखाने के बाद अन्य शहर के लिए तैयारियां शुरू हो जाएगी। डायनासोर को मंच पर प्रकट कर दिखाने वाले और पल भर में बक्से से गायब होकर अचानक पुलिस के वेश में दर्शकों के बीच घूमते हुए दिखाई देने वाले जादूगर को अब बिलासपुर के कला प्रेमी दर्शक बहुत मिस करेंगे क्योंकि शो अब समापन समारोह की तिथि के करीब पहुंच रहा है। आज के शो में भी जादूगर सिकंदर ने अनेक रोचक रोमांचक करतब दिखा कर दर्शकों को खूब आनंदित किया और इतना ही नहीं, शो देखने पहुंचे बिलासपुर के स्थानीय जादूगर आर पी अग्रवाल, जे वी पी सिंह का मंच पर पुष्पहार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। जादूगर अग्रवाल और जादूगर सिंह ने जादूगर सिकन्दर के व्यवहार कुशलता, भाईचारे की भावना और जादू कला प्रदर्शन की मंच से सराहना करते हुए कहा कि अभी शहर के बहुत से लोगो ने शो देखा नही है, एक दो सप्ताह और यहां प्रदर्शन कीजिए। शो के पी आर ओ मदन भारती और प्रबंधक आर पी सिंह ने बताया कि शो और आगे बढ़ाए जाने के लिए काफी फोन आ रहे हैं , फिलहाल रविवार तक के शो की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दिया गया है और फोन के माध्यम से भी टिकट बुक कराया जा सकता है।