भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद

बिलासपुर. रेंज के पुलिस महानिरीक्षक  रतन लाल डांगी तथा बिलासपुर जिले के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  दीपक कुमार झा (भा.पू.से) द्वारा नशे के विरूद्व आपरेशन क्लीन अभियान चलाकर इस व्यवसाय में संलिप्त नशे के सौदागरों एवं तस्करों के विरूद्व कठोरतम कार्यवाही कर विराम लगाने के उदेदेश्य सेे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप (रा.पू.से) के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं सायबर सेल बिलासपुर को कडी एवं वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त तारतम्य में बिलासपुर जिले के थाना सरकण्डा, थाना कोतवाली एवं थाना कोनी के थाना प्रभारीयों एवं सायबर सेल बिलासपुर द्वारा संयुक्त अभियान आप्रेशपन क्लीन के तहत नशे के तस्करो के खिलाफ सघन अभियान चलाकर आपरेशन के दौरान संयुक्त टीम को अपने सूत्रो से ज्ञात हुआ कि कोनी थाना क्षेत्रांगर्त एक व्यक्ति  अपना ढाबा के पास अवैध नशीली पदार्थ कोडिन युक्त कफ सिरप को बाहर से मंगाकर रखकर बिक्री करने के फिराक में है। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए  थाना प्रभारी कोनी सुनील कुर्रें के नेतृत्व में तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु अपने मातहतों के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी एवं छापेमारे की कार्यवाही कर उस व्यक्ति को पकडा गया जिससे पुछताछ पर संदेही ने अपना नाम शुभम उर्फ अभिषेक मिश्रा पिता स्व हरिशचंद्र मिश्रा उम्र 23 साल निवासी मंगला चैक महामाया पार्क बिलासपुर, स्थाई पता – ग्राम मेघीपुर, पोस्ट औराई थाना औराई जनपद भदोही भदोही उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से कुल 03 पेटी कोडिन युक्त एसकफ कफ सिरफ को पुलिस ने मौके से बरामद कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार किया।
आपरेशन की अगली कडी में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली प्रभारी शीतल सिदार के नेतृत्व में गठित टीम ने दयालबंद, गुरूनानक शाला के पास दबिश देकर संदेही अजय नरेश सोनकर उर्फ पप्पू पिता उधव श्याम नरेश सोनकर निवासी दयालबंद बिलासपुर को घेराबंदी कर धर दबोचा गया जिसने नशे के कारोबार में लिप्त होना स्वीकार किया। जिसके बताए हुए स्थान पर से जहा वह नशीली दवा छिपा कर रखा था वहा से 30 नग एसकफ कोडिन सिरप, 20 नग एवील एवं 20 नग रेक्सोजेसिक, 2530 रू बिक्री रकम बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
अगली कार्यवाही थाना प्रभारी सरकण्डा परिवेश तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति एक्टीवा वाहन में अवैध रूप से नशीली दवाओ का परिवहन जोगी आवास सरकण्डा क्षेत्र में कर रहा है कि सूचना पर तत्काल प्रभाव से घेराबंदी कर छापेमारी की कार्यवाही की गयी जिसमें आरोपी 01 प्रताप सिंह राणा पिता पान सिंह राणा उम्र 22 साल निवासी ईमलीभाठा बंधवापारा सरकण्डा, तथा 02 लक्ष्मण गंधर्व उर्फ राकी पिता बल्लू गंधर्व उम्र 19 साल निवासी ईमलीभाठा सरकण्डा के कब्जे से नशीली दवा 70 नग एसकफ कोडिन सिरप, 170 रू बिक्री रकम, एक नग मोबाईल एवं एक एक्टीवा मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी।

इस प्रकार बिलासपुर पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह आपरेशन क्लीन चलाकर सीपत में 1,तोरवा में 1,कोतवाली में 2,कोनी में 1,सरकण्डा में 2,सिविल लाइन मे 3 प्रकरण कुल 10 प्रकरण पंजीबद्व कर नशे के तस्करी में लिप्त कुल 15 आरोपियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही संपादित कर निम्नलिखित मशरूका जप्त किया गया।
1.536 नग कोडिन युक्त कफ सिरप,
2. 25.200 किलोग्राम गंाजा,
3. 170 नग रेक्सोजेसिक, इंजेक्शन
4. 60 नग एवील, इंजेक्शन
5. 1000 नग नाईट्र टैबलेट,
6. 02 कार, 5 नग मोटरसाईकिल,
7. 15 नग मोबाईल
कुल कीमती 1746180/- जप्त कर कार्यवाही की गयी।
बिलासपुर पुलिस  का यह ऑपरेशन क्लीन  लगातार जारी रहेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!