‘गद्दार’ कहने पर आगबबूला हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर पलटवार किया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस के नेता और पू्र्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कथित तौर पर गद्दार कहा था. जिसके जवाब में सिंधिया ने कहा कि वो दिग्विजय सिंह के स्तर तक जाना नहीं चाहते हैं.
दिग्विजय सिंह को सिंधिया का जवाब
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो व्यक्ति ओसामा को ओसामा जी कहे, जो कहे कि सरकार कांग्रेस की आएगी तो धारा 370 हटाएंगे, ऐसे दिग्विजय सिंह से क्या कहा जाए? केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जो बोला उससे पता चलता है कि कहीं तो कांटा चुभ रहा है जो ऐसे भड़ास निकल रही है.
सिंधिया के लिए दिग्विजय ने क्या कहा?
दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के भड़कने के पीछे की वजह दिग्विजय सिंह का एक बयान है जो उन्होंने हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए दिया था. दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले कांग्रेस का फायदा उठाया और फिर बीजेपी में चले गए. सिंधिया ने पैसे देकर कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा. इतिहास गद्दारों को कभी माफ नहीं करता है. पीढ़ियां इनकी गद्दारी याद रखेंगी.
दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर क्या आरोप लगाए?
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि जब भी झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई का नाम आता है तो सिंधिया परिवार का नाम याद आता है या नहीं. इसके अलावा अगर पानीपत के युद्ध में सिंधिया राजाओं ने हिंदू राजाओं का साथ दिया होता तो पानीपत की लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली की हार होती. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगर गद्दारी नहीं की होती तो मध्य प्रदेश में आज कांग्रेस की सरकार होती.
गौरतलब है कि इससे पहले दिग्विजय सिंह आरोप लगा चुके हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के विधायकों को पार्टी से धोखा देने के लिए 25-25 करोड़ रुपये दिए थे. दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया था. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.