November 28, 2024

अवैध लोहे का कबाड सहित आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. ट्रक मे भरा लोहे का कबाड सामान वजन 16 क्विंटल कीमती 5 लाख रुपये जप्त बिलासपुर से रायपुर लोहे का कबाड सामान बिक्री करने जा रही थी l आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गयाl  प्रभारी पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के द्वारा शहर मे हो रहे अवैध कबाड खरीदी बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है के परिपालन मे दिनांक 08.12.2021 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 एच.बी.1061 जिसमे लाल रंग का तिरपाल ढका हुआ है जिसमे लोहे का विभिन्न प्रकार के कबाड सामान बिलासपुर से रायपुर की ओर कब्जे मे रखकर बिक्री हेतु परिवहन कर लेकर जा रहा है जो चोरी का सामान लग रहा है कि सूचना पर  प्रभारी पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप , अति.पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा द्विवेदी चकरभाठा को अवगत कराया गयाl एवं दिये गये निर्देश पर हमराह स्टाफ एवं गवाहो के नयापारा चौक के पास नाकाबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एच.बी.1061 जिसमे लाल रंग का तिरपाल ढका हुआ आते मिला उक्त ट्रक को रोक कर उक्त वाहन चालक से पुछताछ करने पर अपना नाम इस्तयाबउद्दीन खान उम्र 48 साल निवासी गाजीनगर बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर का होना बताया तथा ट्रक को चेक करने पर ट्रक मे पूरी तरह से भरा हुआ विभिन्न प्रकार के कबाड सामान लोहे का छड, पाईप एंगल, गाडी के पाटर्स, बिजली का तार , कुलर पंखे का पाट्स व अन्य लोहे का सामान कुल वजनी 16 क्विंटल कीमती 5 लाख रुपये का परिवहन करते मिला उक्त कबाड सामान रखकर परिवहन करने के संबध मे वैध दस्तावेज एवं लायसेंस चाहने धारा 91 जा.फौ का नोटिस दिया गया जो नोटिस मे उक्त कबाड रखने व परिवहन करने के संबध मे कोई कागजात नही होना लेखकर दिये जाने से धारा 41(1ं-4)जा.फौ./379 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध इस्तगाशा क्रमांक 09/2021 धारा 41(1ं-4)जा.फौ./379 भादवि कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है मालिक  की पतासाजी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिम्स से मिली रिपोर्ट,पानी में नहीं है कोई दिक्कत,72 घंटे में अगर केस बढ़ें तो पानी सप्लाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी
Next post अखिल भारतीय आरपीएफ वॉली बॉल प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम को स्वर्ण पदक
error: Content is protected !!