अटल बिहारी वाजपेयी विवि एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
बिलासपुर.राष्ट्रीय सेवा योजना, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय एवं यूनिसेफ ब्लू बिग्रेड-।। द्वारा ‘‘कोविड-19 से बचने के उपाय’’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 प्रमोद महाजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, बिलासपुर एवं अध्यक्ष कुलपति आचार्य (डाॅ.) अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मनोज सिन्हा संचालक, राष्ट्रीय सेवा योजना, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलपति को गौरव साहू सहा. प्राध्यापक, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, मुख्य अतिथि डाॅ. प्रमोद महाजन का डाॅ. सुमोना भट्टाचार्य सहा. प्राध्यापक, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, डाॅ. मानोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना का रश्मि एवं रीना गांगुली, जिला समन्वयक यूनिसेफ, बिलासपुर का रीना ताम्रकार जी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरूआत एवं स्वागत भाषण डाॅ. मनोज सिन्हा द्वारा स्वागत भाषण में प्रस्तुत कुलपति एवं मुख्य अतिथि, जिला समन्वयक एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और प्रतियोगिता में 13 महाविद्यालय एवं 01 स्कूल के 81 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेने की जानकारी प्रदान कर उन्हें बधाई दी । कार्यक्रम के विषय पर उन्होंने आने वाले समय में कोविड के खतरे पर मास्क, सेनेटाईजर तथा अधिक से अधिक टीकाकरण की अनिवार्यता की बात कही। कुलपति ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और उद्बोधन में कहा-आप सभी अपनी इम्यूनिटी स्वयं डेवलप करें दवाईया तो सिर्फ सहायक है, आप अपने स्वास्थ, खान-पान की चिंता करे और नियमित व्यवस्थित दिनचर्या का पालन करें। प्रतिभागियों को उन्हें बहुत अच्छी, कम अच्छी और अच्छी रंगोली के स्तर एवं स्थान प्राप्त करने के कारण, समीक्षा एवं आत्माओंलोचन करने के साथ मुकाम प्राप्त करने की प्रयास होने की जरूरतों पर सलाह दी । यह प्रतियोगिता एक माध्यम है जो हमारे, एन.एस.एस. और यूनिसेफ के संदेशों को आम जन तक पहुचा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. प्रमोद महाजन ने अपने उद्बोधन में कहाॅ – एन.एस.एस. का कार्य बहुत ही सराहनीय है, वेक्सिनेशन के लिए लोगो को प्रोत्साहित करें। जिससे कोविड-19 के तीसरे लहर से बचा जा सके जो 1 संक्रमित व्यक्ति के द्वारा 18 अन्य व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है । जिसका की दूसरे लहर (डेल्टा) में पैमाना 1 संक्रमित व्यक्ति के द्वारा 6 अन्य व्यक्तियों को संक्रमित करना रहा है । हमारा बिलासपुर पूर्ण वेक्सिनेशन वाला जिला हो, तभी थोड़ी राहत मिलेगी । रीना गांगुली जिला समन्वयक यूनिसेफ, बिलासपुर के द्वारा अपने उद्बोधन में एन.एस.एस. को यूनिसेफ के टीकाकरण एवं बाल अधिकार पर विभिन्न कार्यक्रम पर सहयोग प्रदान किया है, जिसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया और इस नेक काम को बनाये रखने की अपील की । कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कारों की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- सी.भवानी डी.पी.विप्र. महाविद्यालय बिलासपुर, द्वितीय स्थान – प्रियंका साहू, डी.एल.एस. महाविद्यालय, बिलासपुर एंव तृतीय स्थान – नेहा माता शबरी नवीन महाविद्यालय, बिलासपुर ने प्राप्त किया आयोजन समिति द्वारा पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान कियें गये साथ ही कार्यक्रम के सहभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।