भारत में कब दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, Omicron की दहशत के बीच अहम बैठक आज
नई दिल्ली.कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने देश-दुनिया को चिंता में डाल दिया है. इसके बढ़ते मामलों को देखकर बूस्टर डोज की मांग भी बढ़ गई है और इस बारे में निर्णय लेने के लिए सरकार भी सक्रिय होती नजर आ रही है. आज यानी कि 10 दिसंबर 2021, शुक्रवार को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के तहत विषय विशेषज्ञों की समिति (Subject Expert Committee) बूस्टर डोज को लेकर पहली बैठक करने जा रही है. यह बैठक 12 बजे से शुरू होगी और इसमें वैक्सीन के मौजूदा स्टॉक से लेकर बूस्टर डोज देने तक की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.
डीसीजीआई को दिया है आवेदन
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड के बूस्टर डोज की मंजूरी पाने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को आवेदन दिया है. इस मामले में सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है देश में मौजूदा समय में कोविड वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक है और ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए लोग बूस्टर डोज की मांग कर रहे हैं.
सरकार का फैसला आना बाकी
सीरम इंस्टीट्यूट भारत की पहली ऐसी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी है, जिसने बूस्टर डोज के रूप में कोविशील्ड को अनुमति दिए जाने के लिए आवेदन किया है और अब इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए आज समिति बैठक करेगी. बता दें कि जब से कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से कहीं ज्यादा संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन सामने आया है, तब से ही कई विशेषज्ञों ने भारत में बूस्टर डोज दिए जाने की सिफारिश की है. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला बीते अक्टूबर में ही बता चुके हैं कि वे बूस्टर डोज ले चुके हैं.