मानव अधिकार एक तरह से मानव जीवन को गरिमामयपूर्ण जीने के लिए आवश्यक अधिकार है : डीपी जोशी

रायपुर. 10 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर सेंट्रल काउंसिल आफ ह्युमन राइट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी जोशी ने पुरे देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की हार्दिक बधाई दी है। उन्होने कहा की मानव अधिकार एक तरह से मानव जीवन को गरिमामयपूर्ण जीने के लिए आवश्यक अधिकार है। उन्होने कहा कि हम अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे, अपने अधिकारों का हनन ना होने दे तथा किसी के अधिकारों का हनन भी न करें। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर रायपुर के कई क्षेत्रों के बेसहारा बुर्जुग महिला एवं पुरूषों से मिलकर उनका हाल चाल जाना एवं उनकी समस्यों के बारे में जानने का प्रयास किया तथा उनको कुछ भोजन पदार्थ एवं कपड़ा वितरण किया गया, इस अवसर संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहें।उन्होनेे संगठन के सभी पदाधिकारीयों से आग्रह किया है कि वे सभी अपने क्षेत्र के बेसहारा बुजुर्गों का सर्वे कर उनका सहयोग करने का प्रयास जरूर करे। साथ ही अगर कोई व्यक्ति संगठन से जुड़ना चाहते हो तो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी जोशी से संपर्क कर सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!