November 24, 2024

इस शख्स पर सवार हुई ऐसी सनक, प्लेन चुराने के लिए ‘बम’ के साथ एयरपोर्ट में घुस गया

वॉशिंगटन. अमेरिका में एक शख्स (US Man) पर एलियन (Aliens) देखने की ऐसी सनक सवार हुई कि विमान चुराने के इरादे से इंटरनेशनल एयरपोर्ट में ही घुस गया. 36 वर्षीय मैथ्यू हैनकॉक (Matthew Hancock) नामक शख्स सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए अपनी कार से लास वेगास के मैककरन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Las Vegas’ McCarran International Airport) में घुस गया. उसने हवाईअड्डे पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों को धमकी दी कि यदि उसे रोका गया तो खुद को बम से उड़ा लेगा. इसके बाद उसने अपनी कार एक विमान के पास ले जाकर रोक दी.

बम से उड़ाने की धमकी दी

रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू हैनकॉक (Matthew Hancock) ने अटलांटिक एविएशन के कर्मचारियों को धमकाया. जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका तो उसने कहा, ‘मेरे पास एक बम है और मैं इस जगह को उड़ा दूंगा.’ इसके बाद वह वापस अपनी कार में बैठकर आगे बढ़ गया. इस दौरान हैनकॉक ने नकाब लगा रखा था. घटना 8 दिसंबर की बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल मौके पर पहुंची.

कई विमानों से टकराने से बचा

इससे पहले कि आरोपी शख्स अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. हालांकि, इस दौरान, वो कई विमानों में टकराने से बाल-बाल बचा. हैनकॉक ने पुलिस को बताया कि वह एक प्लेन चोरी करके एलियंस को देखने के लिए ‘एरिया 51’ जाना चाहता था. पुलिस ने जब उसकी कार की तलाशी ली तो उसे एक ‘नकली बम’ मिला, जो आग बुझाने वाले यंत्र के ऊपर तारों को लपेटकर बनाया गया था.

इसलिए फेमस है Area-51 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हैनकॉक ने बताया है कि वह एलियंस को देखने के लिए’ एरिया 51 के लिए उड़ान भरना चाहता था. एयरपोर्ट के सार्वजनिक सूचना अधिकारी जो राजचेल ने बताया कि घटना के कुछ घंटों बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा घेरों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि हम उन मेहनती कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने तत्काल कदम उठाते हुए इस स्थिति को संभाला और एयरपोर्ट पर जमीन और हवा दोनों जगह हमारी सुरक्षा की. बता दें कि अमेरिका का मशहूर मिलिट्री एयर बेस ‘एरिया 51’ एलियंस की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ FIR, बीजेपी नेत्री ने लगाए ये आरोप
Next post यहां की सरकार हुई 100% पेपरलेस, कागज पर अब नहीं होगा कोई काम; सालाना बचेंगे इतने करोड़
error: Content is protected !!