November 25, 2024

रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही बदले सौरव गांगुली के सुर, विराट कोहली को दादा की इस बात से लगेगा झटका!

नई दिल्ली. बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया है. विराट पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं. इसके बाद से लगातार भारतीय क्रिकेट में विवादों का दौर चल रहा है. अब इसी बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

रोहित के बारे में कही ये बात

बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने भरोसा जताया है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी. एक टीवी चैनल से बात करते हुए गांगुली ने कहा, ‘सेलेकटर्स ने रोहित को कप्तान बनाने के लिए सपोर्ट किया है. उन्होंने पहले एशिया कप में भारत की कप्तानी की और टीम इंडिया ने उसे जीता था और वो भी कोहली के बिना. उन्हें बड़े टूर्नामेंट में सफलता मिलती है. अभी टीम अच्छी है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा करेगी.’

वनडे में शानदार है रिकॉर्ड

विराट कोहली की कप्तानी की बात करें तो उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. विराट भले ही कोई आईसीसी ट्रॉफी ना जीते हों लेकिन उनकी कप्तानी में जीत का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. विराट ने 95 वनडे मुकाबलों में भारत की कप्तानी की. जिसमें से 65 मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की वहीं 27 मुकाबले में हार का सामना भी करना पड़ा. इस दौरान टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 70.43 का रहा.

विराट के कोच ने बीसीसीआई को सुनाया

बीसीसीआई के इस फैसले से क्रिकेट के एक्सपर्ट्स और फैंस भी हैरान हैं, वहीं विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को भी इस बात पर थोड़े खफा दिखे. उनका मानना है कि कोहली ने अपनी मर्जी से ही टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी. ऐसे में सेलेक्टर्स को उन्हें तभी साफ तौर पर कह देना चाहिए था कि कोहली व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी से ही इस्तीफा दे दें, या फिर उन्हें किसी भी फॉर्मेट से हटाना ही नहीं था.

शायद लंबी ना चले रोहित की कप्तानी

दरअसल रोहित शर्मा का लंबे समय तक वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनना इसलिए मुश्किल है क्योंकि उनकी उम्र अब 34 साल हो चुकी है और वो विराट कोहली (33) से भी एक साल बड़े ही हैं. इस उम्र में आकर बड़े-बड़े खिलाड़ियों की फिटनेस जवाब देने लगती है और वो रिटायमेंट की प्लानिंग करने लगते हैं. 7-8 साल के लंबे समय के बारे में सोचकर रोहित को नया कप्तान नहीं बनाया गया है. बीसीसीआई ने उन्हें 2023 वर्ल्ड कप के बारे में सोचकर ही कप्तानी दी है. और शायद रोहित इस टूर्नामेंट के कुछ समय बाद ही रिटायर भी हो जाएं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विराट को चुभ जाएगी गौतम गंभीर की ये बात! कोहली के फैंस को हुई बड़ी नाराजगी
Next post इस सवाल का जवाब देकर हरनाज कौर बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश को दिलाया खिताब
error: Content is protected !!