सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट का आयोजन 19 से
बिलासपुर. पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंधी प्रीमियर लीग 2021 का आयोजन किया जा रहा है जो कि 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक सेरसा रेलवे ग्राउंड में संपन्न होगा।इस लीग में सिंधी समाज के युवाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट, बैडमिंटन टूर्नामेंट एवं अन्य खेलों का आयोजन किया जा रहा हैlजिस के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक एवं क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के मैचों का फिक्सचर का निर्धारण चिट सिस्टम द्वारा सिंधी पंचायत सरकंडा में आयोजित किया गया।इस बैठक में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवा विंग के सभी सदस्य उपस्थित थेlकार्यक्रम की शुरुआत भारतीय सेना के सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत एवं 13 शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं युवा विंग के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने वीर शहीदों की शहादत को नमन किया एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पीएन बजाज ने अपनी लिखी एक काव्य रचना शहीद स्वर्गीय विपिन रावत एवं वीर जवानों को समर्पित की। इसके पश्चात सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों का चिट सिस्टम द्वारा 4 भिन्न समूह बनाकर सभी टीमों के मैचों का फिक्चर तय किया।पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधी युवा एकता को बनाए रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम हमेशा ही आयोजित करते रहने चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में खेल भावनाओं को समझने एवं एक दूसरे के साथ मिल जुलकर चलने तथा सामूहिक सामाजिक एकता बनाए रखने में हमेशा ही सहायक सिद्ध होते हैं। इस कार्यक्रम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी एन बजाज,सरकंडा पंचायत संरक्षक डीडी आहूजा, सरकंडा पंचायत मुखी महेश पमनानी, सेंट्रल युवा टीम संरक्षक हरीश भगवानी, विनोद मेघानी, मनोहर पमनानी। सिंधी सेंट्रल पंचायत सचिव कमल बजाज, संगठन मंत्री दुलाराम विधानी, सिंधी सेंट्रल युवा विंग के मार्गदर्शक मंडल से शंकर मनचंदा, कमल कलवानी, दिलीप दयालानी, संरक्षक विजय छुगानी सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी,कोषाध्यक्ष विक्की कोटवानी, प्रमुख सलाहकार संतोष बुधवानी, अविजीत अहूजा, उपाध्यक्ष दिनेश नागदेव, अजय भीम नानी, बंटी मनोहर वाधवानी, अविनाश बाबू अहूजा, रुपेश कुकरेजा, सह सचिव विशाल पमनानी, सह कोषाध्यक्ष पंकज गुरबाणी, प्रशासनिक टीम से टीनू नोतानी, संचार मंत्री विजय दुसेजा, संगठन मंत्री बंटी पमनानी, अमित जाधवानी, सदस्य नितेश रामानी, विजय पंजवानी, अमर पमनानी व अन्य सम्मानीय सदस्य तथा सभी 16 टीमों के कप्तान एवं खिलाड़ी उपस्थित थेl