बिस्तर पर लेटे हुए नजर आए अमिताभ बच्चन, लोगों ने कहा- ‘अपना ध्यान रखें’

नई दिल्ली. बॉलीवुड फिल्मों के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई है. इस दौरान अपने प्रशंसकों और समर्थकों को अपनी हेल्थ अपडेट देने के लिए वह सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. अभिनेता ने कहा है कि उनका शरीर अब उन्हें आराम करने का इशारा दे रहा है. यहां तक कि अमिताभ को स्वास्थ्य कारणों से 25वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए पहले से तय कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.

अमिताभ बच्चन जल्द ही रूमी जाफरी निर्देशित की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ में एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी दिखेंगे. इस फिल्म के निर्माता आनंद पंडित हैं. इस फिल्म का निर्माण मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है. यह फिल्म अगले साल 21 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!