December 16, 2021
सभी जोन में सर्वे कर लीकेज को किया जा रहा ठीक,पाइपलाइन को नाली से उपर उठाने का भी काम जारी
बिलासपुर. डायरिया से बचाव और नियंत्रण की दिशा में नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। तारबाहर में एक पुराने पाइपलाइन को बंद करते हुए कनेक्शन काटा गया है वहीं तीन हाउस कनेक्शन को भी बंद किया गया है। टिकरापारा कंसा चौक के पास अमृत मिशन के तहत एक इंटरकनेक्शन का भी काम किया गया है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के सकारात्मक परिणाम भी मिलने लगा है,आज तालापारा,तारबाहर, टिकरापारा,मगरपारा और विनोबा नगर में कुल 1040 घरों का सर्वे किया गया जहां डायरिया से पीड़ित एक भी मरीज नहीं मिले है।
निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश के बाद शहर के सभी जोन में डायरिया और पाइपलाइन को लेकर लगातार सर्वे किया जा रहा है। जहां पर भी लीकेज है उसे ठीक किया जा रहा हैं और आवश्यकता अनुसार पाइपलाइन को बंद तथा शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के तहत तालापारा के फकीर मोहल्ले में पाइपलाइन को नाली से उपर उठाया गया,तालापारा के ही मिनीमाता नगर में अमृत मिशन के तहत डीआई पाइप को नाली से उपर उठाया गया और हाउस कनेक्शन को शिफ्ट किया गया। इसी तरह जोन 8 में दैहानपारा में भी एक पाइपलाइन में लीकेज को ठीक किया गया। किलावार्ड और करबला में भी पांच जगहों पर लीकेज को ठीक किया गया है। सूचना मिलने पर किम्स के बगल वाली गली में भी एक लीकेज को सुधारा गया है। कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर मगरपारा और तालापारा क्षेत्र में अमृत मिशन के तहत इंटरकनेक्शन और पाइपलाइन को हटाने के लिए अमृत मिशन के प्रभारी द्वारा एजेंसी आईएचपी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।