December 16, 2021
गुम हुई बच्चियों को डायल 112 ने परिजनों से मिलाया
बिलासपुर. विवरण इस प्रकार है कि – दिनांक 15-12-21 को दोपहर समय 12:00 बजे थाना बिल्हा क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम अमेरी की रहने वाली दो बहने पूनम मरावी उम्र 14 वर्ष एवं आरती मरावी उम्र 10 वर्ष पिता रामकिशन मरावी घर से बिना किसी को सूचना दिए बेर खाने निकले थे जो रास्ता भटक कर चकरभाठा हाईकोर्ट के पास पहुंच गए । दोनों बच्चियों को परेशान देख एक व्यक्ति द्वारा डायल 112 में इसकी सूचना दी । डायल 112 में प्राप्त सूचना पर सिविल लाईन डायल 112 द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रवाना होकर हाईकोर्ट के पास पहुंचे जहां बच्चियों से उनके निवास का पता के संबध में पूछने पर अपने घर का सही पता नही दे पा रहे थे । डायल 112 द्वारा दोनों बच्चियों को साथ लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता शादी करते हुए ग्राम अमेरी में बालिकाओं के निवास स्थान पहुंचकर दोनों बालिकाओं को सकुशल उनके उनके परिजन को सुपुर्द किया । गुम बालिकाओं के मिल जाने पर परिजन द्वारा डायल 112 के आरक्षक थमेन्द्र रात्रे एवं चालक नंदलाल कश्यप की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।