पेट की चर्बी कैसे घटाएं : घर पर ऐसे बनाएं खीरे का पानी, तेजी से पिघलने लगेगा जिद्दी बेली फैट

अगर आपको पेट की चर्बी परेशान कर रही है और वेट लॉस फूड से कोई असर नहीं दिख रहा है, तो चिंता ना करें. पेट की चर्बी कम करने का एक जबरदस्त तरीका यहां बताया जा रहा है. खीरे का पानी पीने से पेट का जिद्दी फैट आसानी से पिघलने लगेगा. इसके साथ ही आपको थकान और कमजोरी भी महसूस नहीं होगी. आइए जानते हैं कि बेली फैट कम करने में खीरे का पानी कैसे मदद करता है और इसे घर पर बनाने का आसान तरीका क्या है?

बेली फैट कैसे घटाता है खीरे का पानी
कंसल्टेंट डाइटिशियन के मुताबिक, जब हमारे पेट के आसपास चर्बी जमने लगती है, तो पेट बाहर निकलने लगता है और इसी को बेली फैट कहा जाता है. इसे कम करने के लिए खीरे का पानी जबरदस्त उपाय है.

1. वेट लॉस करने के लिए खीरे का पानी
खीरे के पानी में ना के बराबर कैलोरी होती है और फाइबर की मात्रा भरपूर होती है. जो कि अतिरिक्त चर्बी जमाए बिना पेट को देर तक भरा रखता है. इससे शरीर का डाइजेशन सुधरता है और पेट स्वस्थ रहता है. जब पाचन सही तरीके से काम करता है, तो शरीर फैट को एनर्जी के रूप में तेजी से इस्तेमाल करता है और वेट लॉस करने में मदद करता है.

2. शरीर होता है डिटॉक्स
बेली फैट होने का एक कारण शरीर में टॉक्सिन्स की मात्रा बढ़ना है. जिसके कारण शारीरिक अंग ढंग से कार्य नहीं करते हैं. खीरे का पानी शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है और फैट का कारण बनने वाले विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है.

3. शरीर हाइड्रेट रहता है
शरीर में पानी की कमी के कारण ना सिर्फ वजन बढ़ता है, बल्कि कमजोरी व एनर्जी की कमी भी रहती है. खीरे के पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी की मात्रा होती है. जो शरीर में फ्लूइड बैलेंस बनाकर रखती है. इसकी वजह से वजन कम होने के साथ आपकी ऊर्जा में कमी नहीं आती.

घर पर कैसे बनाएं खीरे का पानी
बेली फैट घटाने के लिए खीरे का पानी सुबह खाली पेट पीना चाहिए. जिससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट तेजी से बर्न (weight loss recipe to burn fat) होता है. खीरे का पानी बनाने की विधि इस प्रकार है.

खीरे का पानी बनाने की विधि: एक खीरे को छीलकर पतले स्लाइस में काटें. इसके बाद एक कांच की बोतल या जार में खीरे के स्लाइस के साथ 1 गिलास पानी, 1 नींबू का रस और स्वादानुसार काला नमक डालकर रातभर रख दें. अगली सुबह इसका सेवन करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!