क्या किस्मत है! पहले जीती थी 76 लाख की लॉटरी, अब जीता इतने करोड़ का जैकपॉट

वॉशिंगटन. ‘देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के’ अमेरिका (America) में रहने वाला एक शख्स आजकल यही गुनगुना रहा होगा. इसकी वजह है उसका दूसरी बार एक बड़ी राशि जीतना. वर्जीनिया (Virginia) के सफोक (Suffolk) निवासी एल्विन कोपलैंड (Alvin Copeland) ने 1 मिलियन डॉलर (7.6 करोड़ रुपये) का जैकपॉट जीता है. इससे पहले, साल 2002 में भी उन्होंने 76 लाख रुपये की लॉटरी जीती थी. यानी उनकी किस्मत दो बार ऐसे चमकी की पूरी जिंदगी ही बदल गई.

Family पर खर्च करेंगे जीत की रकम

एल्विन कोपलैंड (Alvin Copeland)  ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में बताया कि सफोक में 7-इलेवन स्टोर से Cash4Life टिकट खरीदने के बाद उन्होंने उन्हीं नंबरों पर दांव खेला जिन्हें वह हमेशा चुनते हैं. टिकट खरीदने के बाद उन्हें पता चला कि 4 दिसंबर के ड्रॉ के लिए उनके द्वारा लगाया गया पांच नंबरों 8-11-25-45-48 का अनुमान बिल्कुल सही था. इस तरह दूसरी बार भी उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया. कोपलैंड ने कहा कि इस करोड़ों की रकम को वह अपने परिवार पर खर्च करेंगे.

‘अंदाजा नहीं था लक काम करेगा’

एल्विन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘यह पहला मौका नहीं जब मेरी किस्मत ने साथ दिया हो, इससे पहले मैंने 2002 में 76 लाख रुपये जीते थे. उस वक्त मैंने 2 डॉलर का टिकट खरीदा था. उस वक्त भी मुझे अंदाजा नहीं था कि मेरा लक काम करेगा और लॉटरी जीत जाउंगा’. वहीं, एक ही शख्स के दूसरी बार लॉटरी जीतने को लेकर कई लोग हैरान भी हैं. लोग उनकी किस्मत की तारीफ भी कर रहे हैं.

यहां भी चमकी है किस्मत

वैसे किस्मत भारत में रहने वाले एम्बुलेंस ड्राइवर की भी चमकी है. पश्चिम बंगाल के एम्बुलेंस ड्राइवर शेख हीरा ने सुबह में 270 रुपये का एक लॉटरी टिकट खरीदा था. उसका जब दोपहर में परिणाम आया तो पता चला कि वह 1 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीत गए हैं. खुशी जाहिर करते हुए शेख ने कहा कि अब वो अपनी बीमार मां का अच्छे अस्पताल में इलाज करवाएंगे और रहने के लिए एक बढ़िया घर बनवाएंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!