November 23, 2024

रवींद्र जडेजा के लिए मुसीबत बना ये धाकड़ खिलाड़ी! करियर खत्म होने का मंडरा रहा खतरा

नई दिल्ली. भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी घातक गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं. जडेजा ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. जडेजा फिल्डिंग में बहुत ही माहिर खिलाड़ी हैं. अब टीम इंडिया में उनके जैसा ही तूफानी ऑलराउंडर आया है, जिसने आते ही सभी का अपने खेल से दिल जीत लिया है. इस प्लेयर ने धमाकेदार प्रदर्शन कर कई मैचों का पासा पलटा है. ऐसे में ये खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का टीम इंडिया से पत्ता काट सकता है.

जडेजा का पत्ता काटेगा ये खिलाड़ी? 

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए अपना डेब्यू महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में किया था. जडेजा की जगह लेने के लिए टीम इंडिया में एक ऐसा ऑलराउंडर आया जो उनकी तरह ही मैच बदलने के लिए जाना जाता है. जी हां हम बात कर रहे हैं अक्षर पटेल की. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था. उस सीरीज में अपने खेल से पटेल ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले का जौहर भी दिखाया था. कई मैच जिताऊ पारियां खेलकर भारत को विजयी बनाने में इस खिलाड़ी ने अहम भी भूमिका निभाई थी. पटेल ने लाल गेंद के क्रिकेट में भारत के लिए चार टेस्ट मैचों में 33 विकेट हासिल किए हैं.

सफेद गेंद के क्रिकेट में दिखाया कमाल 

अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट के साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. अक्षर गेंदबाजी में बहुत ही किफायती साबित होते हैं. वहीं, डेथ ओवर्स में ये खिलाड़ी अपने बल्ले से कमाल दिखा सकता है. अक्षर टीम इंडिया के लिए तीनों ही डिपार्टमेंट में फिट बैठते हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी को कोई भी कप्तान अपनी टीम में लेना चाहेगा.

जडेजा के लिए खतरा बना ये खिलाड़ी 

रवींद्र जडेजा की उम्र 33 साल की हो गई है. इस उम्र में आकर खिलाड़ियों पर उनकी उम्र की असर होने लगता है. आजकल जडेजा अपनी चोटों की वजह से टीम से बाहर रहने लगे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें चोट की वजह से बाहर होना पड़ा. जडेजा भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. ऐसे में उनके पास वर्कलोड बहुत ही ज्यादा है. वहीं, अक्षर पटेल अपने धमाकेदार खेल से सभी का दिल जीत रहे हैं.

आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन 

अक्षर पटेल ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था. उनकी खेल की वजह से दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह बना पाई थी. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली की टीम ने उन्हें रिटेन किया है. आईपीएल में अक्षर ने कुल 109 मैचों में 195 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 953 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच पलटने के लिए जाना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Rohit Sharma की कप्तानी में इन खिलाड़ियों की होगी चांदी, कर लेंगे टीम इंडिया में जगह पक्की!
Next post Baahubali को टक्कर देने के लिए तैयार है Brahmastra, जानिए कैसे मिला कमाई का सुपरपावर
error: Content is protected !!